Azamgarh By-Election Results: आजमगढ़ लोकसभा का उप चुनाव हारने के बाद बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने अपने आवास पर आज प्रेस प्रतिनिधियों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं जनता का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इतना बड़ा जन समर्थन दिया. वहीं दूसरी ओर शाह आलम ने कहा कि सपा के लोग झूठी और फरेबी हैं और समाजवादी पार्टी ने एक मुस्लिम को हराने के लिए प्रत्याशी दिया.


गुड्डू जमाली ने कहा कि जिस तरह से बलरामपुर में बसपा ने प्रत्याशी नहीं दिया, वह चाहते तो आजमगढ़ में भी प्रत्याशी नहीं देते. लेकिन मुझे इसका कोई अफसोस नहीं. 2024 में इससे भी मजबूत ताकत के साथ चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा. सपा द्वारा प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाने को लेकर जवाब देते उन्होंने कहा कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है. प्रशासन ने किसी प्रकार का कोई पक्षपात नहीं किया है. बता दें कि रामपुर और आजमगढ़ में हुए उपचुनाव में बीएसपी और समाजवादी पार्टी की हार हुए है. आजमगढ़ में बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जीत दर्ज की.


बसपा उम्मीदवार गुड्डू जमाली को मिले इतने वोट


बीजेपी से निरहुआ ने जीत दर्ज की है और उन्हें 3,12,768 वोट मिले हैं. वहीं सपा उम्मीदवार और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को 3,04,089 वोट मिले. जिन्हें 8,679 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. जबकि बसपा उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 2,66,210 मिले हैं और वे तीसरे नंबर पर रहे. अगर बीजेपी के जीत का अंतर यानि 8,679 वोट बसपा को मिले वोटों में से कम कर दिया जाए तो कुल 2,57,531 हो जाते हैं. करीब इतने ही वोटों से पिछली बार के चुनाव में सपा को जीत मिली थी.


ये भी पढ़ें-


PM Modis Gifts: PM मोदी ने G-7 लीडर्स को तोहफे में दिए यूपी के OPOD उत्पाद, यहां देखें खास तस्वीरें


UP News: आजमगढ़ में जीत के बाद अब CM योगी आदित्यनाथ से मिले निरहुआ, दी ये प्रतिक्रिया