Bypolls Results: आजमगढ़ (Azamgarh) लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) पर उपचुनाव (By-Election)के तहत आज मतगणना (Vote Counting) कराई जा रही है जहां सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yada) की पुलिस के साथ तीखी बहस की खबर है. यहां 23 जून को मतदान कराए गए थे. बता दें कि धर्मेंद्र का मुकाबला बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) से है.


स्ट्रॉन्ग रूम में नहीं जाने देने से हुए नाराज


आजमगढ़ में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई. इसके बाद सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव मतगणना स्थल के अंदर जा रहे थे. उनका आरोप है कि उन्हें बीच में ही रोक दिया गया. इतना ही नहीं धर्मेंद्र ने ईवीएम बदलने तक के आरोप लगाए हैं. दरअसल, ऐसी खबर है कि धर्मेंद्र स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर जा रहे थे. जिस दौरान उन्हें रोका गया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें कथित रूप से कहा कि उन्हें इसके लिए पहले डीएम से अनुमति लेनी होगी. बताया जा रहा है कि इसी बात से धर्मेंद्र नाराज हो गए. 


Azamgarh Crime News: आजमगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 80 किलों गांजे के साथ 2 महिला समेत 4 तस्करों को किया गिरफ्तार


कुछ समय बाद आखिरकार मिली इजाजत


स्ट्रॉन्ग रूम में जाने की इजाजत नहीं मिलने के बाद उन्होंने ईवीएम बदलने के आरोप लगाए हैं. इस दौरान पुलिस के साथ उनकी तीखी बहस हुई. हालांकि लगभग 25-30 मिनट बाद उन्हें स्ट्रॉन्ग रूम में जाने की इजाजत मिल गई. बता दें कि आजमगढ़ के साथ ही यूपी की रामपुर सीट पर आज मतगणना कराई जा रही है. आजमगढ़ में अब तक के रुझान बहुत ही रोचक नजर आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे थे लेकिन अब धर्मेंद्र यादव ने बढ़त बना ली है. रामपुर में भी सपा के उम्मीदवार आसिम राजा आगे चल रहे हैं.


ये भी पढ़ें -


Presidential Election 2022: BSP को BJP की 'बी' टीम बताए जाने पर भड़की मायावती, विरोधियों को दिया करारा जवाब