आजमगढ़ उपचुनाव की वोटिंग से पहले शिवपाल सिंह यादव को बड़ा झटका, ये नेता BJP में हुए शामिल
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) को उत्तर प्रदेश स्थित आजमगढ़ (Azamgarh) में लोकसभा सीट पर उपचुनाव से पहले तगड़ा झटका लगा है.
Azamgarh News: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) को उत्तर प्रदेश स्थित आजमगढ़ (Azamgarh) में लोकसभा सीट पर उपचुनाव से पहले तगड़ा झटका लगा है. यहां प्रसपा के मंडल अध्यक्ष रहे पूर्व विधायक राम दर्शन यादव (Ram Darshan Singh) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने जनसभा के दौरान पूर्व विधायक को पार्टी में शामिल कराया.
शनिवार को यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए हरवंशपुर में स्थित हरिजन बस्ती में घर-घर संपर्क करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शिवपाल यादव की पार्टी के नेता राम दर्शन यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया.
Ballia News: बलिया में अगले दो महीने के लिए धारा 144 लागू, जुमे की नमाज समेत इन्हें मिलेगी छूट
मुबारकपुर से रह चुके हैं विधायक
रामदर्शन यादव आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट विधायक रह चुके हैं. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में रामदर्शन यादव बीजेपी के टिकट पर मुबारकपुर से चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि वह अपना चुनाव हार गए थे. माना जाता है कि मुबारकपुर विधानसभा में रामदर्शन यादव अच्छा जनाधार है. हालिया उपचुनाव में राम दर्शन के पार्टी में शामिल होने से माना जा रहा है कि इससे बीजेपी को लाभ मिल सकता है.
बता दें कि यूपी में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इन दोनों ही सीटों पर 23 जून को वोटिंग होनी है. आजमगढ़ में बीजेपी ने दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि सपा ने अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को और बसपा ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को अपना उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें-
Agnipath Protest: आजम खान बोले- उत्तर प्रदेश जल रहा है, ऐसे हालात से अच्छा राज्य में तानाशाही होती