UP By-Elections: उत्तर प्रदेश स्थित आजमगढ़ (Azamgarh) में लोकसभा के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने चक्रपानपुर (Chakrapanpur) में जनसभा की. इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने आरोप लगाया कि सपा, धोखा देती है. उन्होंने कहा कि जब आजमगढ़ को सहारे की जरूरत थी, तो मझधार में छोड़कर गायब हो गए. 


सीएम ने कहा, "जिसे आप चुनते थे, वे विकास तो नहीं कर पाए और आपके सामने पहचान का संकट भी खड़ा कर दिया. जब फिर से सहारा देने की जरूरत थी तो आजमगढ़ को मजधार में छोड़कर भाग कर गायब हो गए. समाजवादी पार्टी की प्रवृत्ति ही धोखा देने की है. लेकिन, हमने आजमगढ़ के विकास को काशी और गोरखपुर के विकास के तर्ज पर आगे बढ़ाने का काम किया है और ईमानदारी के साथ किया है. आजमगढ़ को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ दिया गया है." 


Agnipath पर Mayawati ने दी पहली प्रतिक्रिया, केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप, हिंसा करने वालों से की अपील


सीएम और डिप्टी सीएम ने संभाली प्रचार की कमान
यूपी में दो सीटों आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा में उपचुनाव होना है. इसको लेकर बीजेपी समेत सभी पार्टियों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. एक ओर आजमगढ़ में यहां सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया, वहीं रविवार को रामपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 


बता दें कि आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी ने दिनेश लाल निरहुआ को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं रामपुर से पार्टी ने घनश्याम लोधी को अपना उम्मीदवार बनाया है. आजमगढ़ सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रामपुर सीट आजम खान के इस्तीफे के बाद खाली हुई है.


ये भी पढ़ें-


Agnipath Protest: UP में एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर में अग्निपथ पर क्या है युवाओं की राय? जानें यहां