Azamgarh Bypoll Results 2022: आजमगढ़ उपचुनाव में BJP ने कैसे ध्वस्त किया सपा का गढ़? MLA रमाकांत यादव ने कही ये बात
Azamgarh Bypoll: आजमगढ़ उपचुनाव में धर्मेंद्र यादव की हार पर समाजवादी पार्टी के नेताओं को विश्वास ही नहीं हो पा रहा है. सवाल पूछे जा रहे हैं कि धर्मेंद्र आखिर अपने ही गढ़ में कैसे हार गए ?
Azamgarh Bypolls Result 2022: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाने वाली आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली है. आजमगढ़ उपचुनाव में धर्मेंद्र यादव की हार पर समाजवादी पार्टी के नेताओं को विश्वास ही नहीं हो पा रहा है. सवाल पूछे जा रहे हैं कि धर्मेंद्र आखिर अपने ही गढ़ में कैसे हार गए ? पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के फूलपुर पवई से विधायक रमाकांत यादव का कहना है कि आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में हार के कई कारण हैं.
आजमगढ़ उपचुनाव में सपा की हार के कई कारण
चुनाव प्रचार के लिए कम समय मिलना एक कारण है. कम समय होने की वजह से हम अनुसूचित वर्ग तक अपनी बात नहीं पहुंचा सके. प्रत्याशी के नाम की घोषणा नामांकन के अंतिम दिन की गई. दूसरा कारण है वोटों का बंटवारा. बीएसपी प्रत्याशी गुड्डू जमाली की वजह से मुस्लिम वोटों का बंटवारा हुआ. सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव सहित सभी नेताओं ने बड़ी मेहनत से चुनाव लड़ा लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. उन्होंने इनकार किया कि विधानसभा चुनाव की तरह धर्मेंद्र यादव के नहीं जीतने पर राजनीति से संन्यास की बात कही थी.
UP Bypoll Results: जानिए- अखिलेश यादव के वो गलत फैसले जिनकी वजह से आजमगढ़ में डूबी सपा की लुटिया
रमाकांत ने राजनीति से सन्यास का किया खंडन
उन्होंने कहा की विधानसभा चुनाव में माहौल हमारे पक्ष में था. जनता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहती थी लेकिन लोकसभा उपचुनाव में कांटे की टक्कर थी. इसलिए उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया. वरिष्ठ सपा नेता ने इस बात से इनकार किया कि समाजवादी पार्टी की हार का कारण अखिलेश यादव का चुनाव प्रचार ना करना है. कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर ही प्रचार किया जा रहा था और पार्टी के सभी कद्दावर नेता चुनाव में लगे हुए थे. दावा किया कि समाजवादी पार्टी अपनी कमियों को दूर कर 2024 का लोकसभा चुनाव अखिलेश यादव के नेतृत्व में लड़ेगी और आजमगढ़ सहित उत्तर प्रदेश में जीत दर्ज करेगी.