Azamgarh Bypolls Result 2022: हार के बाद सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव का तंज, कहा- 'बीजेपी और बसपा गठबंधन को बधाई'
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने 8,679 वोटों से जीत दर्ज की है. इस हार के बाद समाजवादी पार्टी उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी और बसपा पर गठबंधन करने का आरोप लगाया है.
Azamgarh Bypolls Result 2022: आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने अपनी हार के लिए भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के 'गठबंधन' को जिम्मेदार करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि आजमगढ़ में गठबंधन पहले से चल रहा था, जो राष्ट्रपति चुनाव में सामने आ गया.
'बीजेपी-बसपा गठबंधन को बधाई'
यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में उपचुनाव में अपनी हार के कारणों के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'मैं अपनी हार के लिए बीजेपी-बसपा के गठबंधन को बधाई दूंगा, जो प्रत्यक्ष तौर पर राष्ट्रपति के चुनाव में भी सामने आ गया. आजमगढ़ के चुनाव में यह गठबंधन पहले से ही चल रहा था.' उन्होंने कहा कि अगर वे दोनों गठबंधन करके मुझे हराकर खुश हैं, तो वे अपनी खुशी का इजहार जरूर करें.
बीजेपी के दिनेश लाल ने हराया
बता दें कि आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 8,679 वोटों से हरा दिया. यह सीट सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दिए जाने की वजह से खाली हुई थी.
बीजेपी पर लगाया आरोप
पूर्व में बदायूं से सांसद रह चुके धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी पर तमाम तरीके के षड्यंत्र रचने के आरोप लगाए. धर्मेंद्र ने कहा, "मुख्यमंत्री कल बनारस में रुके थे, क्यों रुके थे, वह अधिकारियों को क्या निर्देश दे रहे थे. मुझे क्यों सुबह से रोका जा रहा था? क्यों हमारी मतदाता सूची से नाम काटे गए, क्यों हमारे हजारों कार्यकर्ताओं को लाल कार्ड दिए गए."
हार पर मांगी माफी
उपचुनाव में मौका देने के लिए सपा नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए यादव ने चुनाव नहीं जीत पाने के लिए माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि वह सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बनाई हुई परंपरा को कायम नहीं रख पाए, लेकिन साल 2024 में आजमगढ़ के लोग सपा को एक बार फिर यहां से जिताएंगे.
'जीवन में कभी नहीं छोड़ूंगा आजमगढ़'
उन्होंने एक सवाल पर कहा कि वह अगला लोकसभा चुनाव आजमगढ़ से लड़ेंगे या बदायूं से, इसका फैसला तो पार्टी नेतृत्व करेगा, लेकिन वह अब जीवन में कभी आजमगढ़ को छोड़ने वाले नहीं हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के उपचुनाव प्रचार के लिए आजमगढ़ नहीं आने और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बयान के बारे में धर्मेंद्र यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ने पूरे चुनाव को व्यवस्थित करने में कोई कमी नहीं छोड़ी.
ये भी पढ़ें