Azamgarh Clash Between Two Groups: यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) में मंगलवार की रात दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने लाठी-डंडे से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. ये मामला बिलरियागंज थाना क्षेत्र के छींही गांव का है जहां पक्की पैमाइश के बाद लगे पत्थर को उखाड़ने को लेकर दोनों पक्षों में बवाल शुरू हुआ था. 


आजमगढ़ में दो पक्षों में हिंसक झड़प


दरअसल तीन महीने पहले राजस्व निरीक्षक राजेंद्र चौहान ने पक्की पैमाइश के आदेश के क्रम में मौके पर पहुंच कर पुलिस की मौजूदगी में पत्थर गड़वाया था. जिसे लेकर दो पक्षों के बीच तनाव चल रहा था. मंगलवार रात एक पक्ष के लोग पत्थर को उखाड़ने लगे. इसकी जानकारी जब दूसरे पक्ष को लगी तो सिद्धार्थ और दिलावर नाम शख्स पर मौके पर पहुंच गए और इसका विरोध करने लगे. इसके बाद परिवार के दूसरे लोग भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद एक पक्ष ने लाठी, डंडों और टांगी से उन पर हमला कर दिया.


इलाज के दौरान एक महिला की मौत, 6 घायल


इस हमले में रीना कुमारी (36) की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा राधेश्याम जैसवार (36), राजेंद्र (38), बाल किशन (27), सिद्धार्थ (21), मंजू (30), हरेंद्र प्रसाद (52), दिलावर (27) घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया है. मृतका के पति राजेंद्र अध्यापक हैं और अभी 15 दिन पहले ही वो एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव आई थी. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है. वहीं राजेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने 10 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 


Azam Khan से सर गंगाराम अस्पताल में मिले सपा प्रमुख अखिलेश यादव, जेल से छूटने के बाद हुई पहली मुलाकात


पुलिस ने दर्ज कि नामजद शिकायत
इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि 31 मई को बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गांव छींही में रात करीब आठ बजे खेत में लगे पत्थर को उखाड़ने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें एक पक्ष के लोगों को चोट आई थी, इनमें एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस ने इस मामले में 10 के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की है. सभी की तलाश की जा रही है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. 


ये भी पढ़ें- 


Rakesh Tikait News: ज्ञानवापी पर राकेश टिकैत का बड़ा बयान कहा- 'जिसका जो माल है उसे वापस कर देना चाहिए'