Azamgarh News: विकास कार्य की जांच करने आई टीम के सामने मारपीट पर 4 अरेस्ट, जानें- क्या है पूरा मामला
आजमगढ़ के एक गांव में विकास कार्य की जांच करने की गई टीम के सामने ही दो पक्षों में मारपीट होने लगी. पुलिस ने मामले में 4 लोगों को अरेस्ट किया है.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ (Azamgarh) के एक गांव में विकास कार्यों को लेकर मिली शिकायत की जांच के लिए जब टीम मौके पर पहुंची तो उनके सामने ही दोनों पक्ष के लोग भिड़ गए. इस दौरान लात-मुक्के चले और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. इस मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है. यह घटना जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव की है.
दरअसल, अजमतगढ़ ब्लॉक के रसूलपुर के ग्रामीणों ने डीएम से विकास कार्य में खामियों की शिकायत की थी. इसके बाद जांच के लिए टीम गांव भेजी गई. खंड विकास अधिकारी संतोष यादव, एडीओ पंचायत राम आशीष सिंह और जेई धर्मेंद्र राम सोमवार की शाम 3 बजे रसूलपुर पहुंचे. उन्होंने वहां पंचायत भवन और इंटरलॉकिंग के काम की जांच की. वह जांच कर ही रहे थे कि दो पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. इस घटना में मौजूदा प्रधान दुलारी देवी के पुत्र संजय राम को चोट आई है.
प्रधान के बेटे को ले गई थाने तो बिफर गए लोग
मारपीट की जानकारी मिलने पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और प्रधान के बेटे संजय के अलावा दूसरे पक्ष से ओमप्रकाश व रामाश्रय को थाने लाकर बैठा दिया. प्रधान के बेटे को थाने पर बैठाए जाने की जानकारी होते ही प्रधान संघ के लोग मौके पर जुट गए और जांच कर कार्रवाई की मांग करने लगे.
इस दौरान संजय ने मारपीट को लेकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट, मारपीट, गाली गलौज करने और धमकाने से संबंधित धाराओं में केस दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें -