Azamgarh News: यूपी के कैबिनेट मंत्री और आजमगढ़ मंडल के प्रभारी मंत्री संजय निषाद के औचक निरीक्षण में जिले के नगर क्षेत्र का विद्यालय बंद पाया गया. नगर क्षेत्र के मडया स्थित कंपोजिट विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री संजय निषाद उस समय हतप्रभ रह गए जब विद्यालय में ताला पाया. प्रभारी मंत्री ने कंपोजिट विद्यालय में कार्यरत शिक्षिकाओं को निलंबित करने के निर्देश बीएसए को दे दिया. इसके साथ ही संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.
खंड शिक्षा अधिकारी से मांगा गया है स्पष्टीकरण
प्रभारी मंत्री ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिले की शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश दिए हैं, जिससे इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. इस निरीक्षण के दौरान कमिश्नर, डीएम, सहित बड़ी संख्या में आला अधिकारी उपस्थित रहे. प्रभारी मंत्री के निर्देश पर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दो शिक्षिकाओं को निलंबित किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि एक दिन पूर्व भी प्रभारी मंत्री ने रायजद्देपुर परिषदीय विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां बाउंड्रीवाल को लेकर सवाल किया था. वहां भी सात में तीन शिक्षक छुट्टी पर थे. इसी क्रम में आज मडया के कंपोजिट विद्यालय का 12 बजे निरीक्षण किया जो बंद पाया गया. इस मामले में अनुशासन हीनता और लापरवाही के कारण इस स्कूल में तैनात शिक्षिका ममता राय और शिक्षिका शकीला खातून को निलंबित किया गया. इस प्रकरण में खंड शिक्षा अधिकारी सविता राव से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
Raebareli News: महिला का हुआ 5 बार तलाक और 3 बार हलाला, परेशान होकर अब पुलिस से लगाई ये गुहार
प्रभारी मंत्री ने किया काशीराम आवासी योजना का निरीक्षण
आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने आज दिन में नगर पालिका क्षेत्र में डीएवी कॉलेज के समीप काशीराम आवास का निरीक्षण किया और वहां की स्थिति को जाना. आवास में रह रहे निवासियों से मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछताछ की. मंत्री के आते ही यहां पर समस्याओं का पिटारा खुलने लगा और दुर्व्यवस्था का नजारा सामने दिख गया. कहीं गटर जाम था तो कहीं नाली जाम थी लोगों ने शिकायत की, इसके अलावा लोगों ने मंत्री से बताया कि स्ट्रीट लाइट की समस्या के चलते रात में पूरा अंधेरा हो जाता है. इसके अलावा लोगों ने कई अन्य समस्या के बारे में बताया. समस्याओं को सुनकर प्रभारी मंत्री ने डीएम को निर्देश दिया है कि कल कैंप लगाकर यहां पर जो भी समस्याएं हैं उसका निपटारा करें और उससे अवगत कराएं. बता दें कि शहर क्षेत्र में 3 काशीराम आवास है जहां पर तमाम समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ता है. 12 वर्ष पूर्व उन का निर्माण कराया गया था तब से यहां पर मेंटेनेंस नहीं के बराबर हुआ है. इसके अलावा मुबारकपुर क्षेत्र के गजहडा में कांशीराम आवास तो आज तक गरीबों को अलॉट ही नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें-
UP Corona Update: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 141 नए मामले, 19 स्कूली बच्ची भी शामिल