आजमगढ़: आरोपी थाने की दीवार फांद कर फरार, पुलिस के तलाशी का Video वायरल
Azamgarh Crime News: आजमगढ़ पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए एक्शन मोड में है. इसी तरह के एक मामले में पुलिस आरोपी को थाने लाई थी, जिसके बाद आरोपी युवक पुलिस की हिरासत से भाग गया.
Azamgarh News Today: आजमगढ़ जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कड़ी मशक्कत कर रही है. हालांकि इसके बावजूद अपराधी पुलिस को चकमा देकर आए दिन वारदात को अंजाम देने कामयाब हो रहे हैं. इसी तरह की एक घटना में आरोपी पुलिस थाने से भाग गया, जिसके बाद पुलिस कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
पूरा मामला आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना का है. यहां पशु तस्करी के आरोप में एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में बैठाया था. इसी दौरान टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर आरोपी थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस के पांव के नीचे से जमीन खिसक गई.
पुलिस तलाशी की वीडियो वायरल
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने फौरन तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस ने थाने से कुछ दूरी पर स्थित एक गन्ने के खेत को घेर लिया और उसमें सघन तलाशी की लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा. आरोपी को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
क्षेत्र के लोग थाने से भागे हुए युवक को लेकर कई तरह के कयास लगा रहे हैं. कुछ लोग उसे पशु तस्कर और कुछ लोगों के मुताबिक उस व्यक्ति को पुलिस ने मारपीट के आरोप में हिरासत में लिया था. इस बीच सोशल मीडिया पर इसकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है.
इसमें एक व्यक्ति गन्ने के खेत की वीडियो बना रहा है. जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि पुलिस के जरिये एक आरोपी की तलाश में गन्ने की फसल को बर्बाद कर दिया गया है, लेकिन पुलिस थाने से भागे आरोपी को पकड़ नहीं सकी है.
क्या है पूरा मामला?
इस संबंध में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि 17 अक्टूबर 2024 को पशु तस्करों ने पुलिस पर वाहन चढ़ाने की थी. उन्होंने बताया कि इसी मामले की विवेचना के क्रम में 28 अक्टूबर 2024 को एक व्यक्ति थाने पर पूछताछ के लिए लाया गया था, जिसका नाम निसार पुत्र सोहित निवासी रेहड़ा थाना अहरौला है.
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जो लोग पशु तस्करी में वांछित हैं, आरोपी निसार उनके संपर्क में था. हालांकि आरोपी पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दीपावली के बीच यूपी के इस जिले में बंद किए 17 रास्ते, कॉलोनियों में रहने वालों के नाम पुलिस ने किए नोट, जानें- वजह