Azamgarh Crime News: यूपी (UP) के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले के फूलपुर और पवई थाने (Pawai Police Station) की पुलिस ने गुरुवार देर रात्रि तक फरार चल रही आशा यादव (Asha Yadav) की 13 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क की है. आशा यादव पिछले कई महीनों से फरार चल रही थी. आशा यादव, लल्लन यादव (Lallan Yadav) की बहू हैं और लल्लन यादव सपा विधायक रमाकांत यादव (SP MLA Ramakant Yadav) के बड़े भाई हैं. पवई थाना के मैगना बाजार में सरकारी देशी शराब की दुकान आशा यादव पत्नी स्व.अरविंद की दुकान से अक्टूबर 2021 से अवैध शराब सरकारी रैपर लगाकर बेचे जाने पर पुलिस की ओर से बरामद किया गया था.


इस बात को लेकर आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने अधिकारियों को अवगत कराया था, जिसके बाद तीन अक्टूबर 2021 को आबकारी उपआयुक्त सहित आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर और प्रयागराज की संयुक्त टीम ने जिले में चेकिंग अभियान चलाया था. 18 गाड़ियों के साथ चलाए गए इस चेकिंग अभियान के तहत पवई क्षेत्र में आशा यादव की दुकानों में गड़बड़ी पाई गई थी. इन दुकानों पर काम करने वाले सेल्समैन ने इस बात को स्वीकार किया था कि यह दुकान आशा यादव की देखरेख में चलती है.


ये भी पढ़ें- Afzal Ansari News: बसपा सांसद अफजाल अंसारी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क


इन सामानों की हुई कुर्की


इसके बाद मामले में 136/21 धारा 420/467/468/471 भादवि और 60 ए आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इससे पहले 82 के तहत नोटिस जारी की गई थी, जिसके बाद भी हाजिर न होने पर जिला प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई की. आशा यादव अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार छिप रही थी. कोर्ट के आदेश पर पवई थाने और फूलपुर थाने के इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार दूबे और अनिल सिंह ने ट्रैक्टर, बोलेरो सहित घरेलू सामानों, टीवी, कूलर, फ्रिज आदि सामानों की कुर्की की.


ये भी पढ़ें- Meerut News: मां ने हाथ पकड़े, पिता ने धड़ से अलग कर दिया बेटी का सिर, कत्ल की ये वारदात सुनकर कांप जाएगी रूह