Azamgarh News: आजमगढ़ (Azamgarh) बरदह थाने की पुलिस ने हत्या के मामले में ठेकमा ब्लाक के प्रमुख भूपेंद्र सिंह मुन्ना (Bhupendra Singh Munna) के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर कुर्की नोटिस जारी कर दिया गया है. ये नोटिस उनके घर पर चस्पा कर क्षेत्र में मुनादी कराई गई है. हालांकि इस मामले में आरोपी बनाए गए भूपेंद्र सिंह मुन्ना को कोर्ट द्वारा एक महीने की मोहलत दी गई है, लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से उनके समर्थकों में हलचल मची हुई है.
कोर्ट के सामने सरेंडर नहीं करते तो होगी कार्यवाही
हत्या के मामले में आरोपी बनाए गए मुन्ना सिंह के परिजनो को हिदायत दी गई कि एक महीने के अन्दर यदि भूपेन्द्र कुमार सिह उर्फ मुन्ना सिंह कोर्ट के सामने सरेंडर नहीं करते हैं तो नियमानुसार अन्य कार्यवाही अमल में लाई जायेगी. इसके बाद पुलिस ने इसी क्षेत्र के जीवली गांव की टुनटुन बनवासी के घर पर कोर्ट से जारी कुर्की की नोटिस चस्पा करते हुए क्षेत्र में मुनादी कराई. आरोपी टुनटुन बनवासी के खिलाफ बीते साल लूट का मामला दर्ज किया गया था घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा है.
क्या है पूरा मामला?
शैलेंद्र लाल एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 जून 2021 को प्रदीप सिंह नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, जिसमें 11 लोग नामजद हुए, इस मामले में 10 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, एक और आरोपी की गिरफ्तारी बची थी जल्द ही इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और अवैध अर्जित संपत्ति का भी जब्तीकरण किया जाएगा. अगर एक महीने के अंदर ये हाजिर नहीं होते हैं तो इनकी कुर्की की जाएगी.
Rakesh Tikait: अलग संगठन बनाने पर BKU का एक्शन, राजेश सिंह चौहान समेत सात नेता बर्खास्त