लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से हौरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां देवगांव कोतवाली क्षेत्र के निहोरगंज बाजार में कुछ दबंग लोगों ने महिला दुकानदार का सामान जबरन बाहर फेंका है. वहीं पीड़ित महिला को कब्जा दिलाने गई पुलिस टीम पर दबंग मकान मालिक और उसके गुर्गों ने पथराव किया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने सख्त रुख अपनाते हुए देवगांव कोतवाली के एसएचओ को निलंबित कर दिया है.


दरअसल, पूरा विवाद किराए को लेकर हुआ है. यहां आजमगढ़ में दो दिन पहले निहोरगंज बाजार में किराए के विवाद को लेकर दबंग मकान मालिक देवनाथ ने मिठाई की दुकान चला रही महिला संगीता के काउंटर और सामान को रोड पर फेंक दिया. पीड़ित संगीता की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने देवगांव कोतवाली को कार्रवाई के साथ ही पीड़िता को मकान में कब्जा दिलाने के निर्देश दिया.


पुलिस टीम पर हुआ पथराव 


बताया गया कि देवगांव कोतवाली पुलिस पीड़ित किराएदार संगीता गुप्ता के साथ उनका कब्जा दिलाने के लिए मकान पर गई, तो दबंग मकान मालिक देवनाथ और उनके गुर्गों ने पुलिस की टीम को कब्जा दिलाने से रोका. जिस पर पुलिस से विवाद हो गया, विवाद बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा. लेकिन दबंगों ने बढ़ती पुलिस फोर्स को देखकर पथराव करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर पीड़ित महिला को दुकान में कब्जा दिलाया.


तैनात की गई पीएसी


मौके पर तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पीएसी भी तैनात कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दबंग मकान मालिक पर प्रभावी कार्रवाई करने के आरोप में देवगांव कोतवाली के एसएचओ को निलंबित कर दिया है. वहीं पथराव करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. उस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर अराजक तत्वों को खदेड़ दिया और पीड़िता को कब्जा दिलाया गया. मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.


इसे भी पढ़ेंः
प्रशांत महासागर में पानी जहाज से गिरा इंजीनियर, 14 घंटे तक तैरता रहा और ऐसे बची जान


Facebook ने ऑस्ट्रेलिया के तीन Publishers के साथ किया भुगतान समझौता