Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद की बेटी जिया राय को राष्ट्रीय बाल खेल पुरस्कार दिया जाएगा. गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्हें सम्मानित करेंगे. जिया राय तैराकी ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है जिसके बाद उन्हें यूपी सरकार ने प्रदेश मॉडल के रूप में चयन किया. 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं. ये खबर जैसे ही उनके पैतृक गांव में लगी परिवारजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. 


पीएम मोदी करेंगे सम्मानित


आजमगढ़ की इस होनहार बेटी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय बाल खेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. जिया राय आजमगढ़ से करीब 30 किलोमीटर दूर सगड़ी तहसील के कटाई अलीमुद्दीनपुर गांव की रहने वाली हैं. वो अपने परिवार के साथ मुम्बई में रहती है, जबकि परिवार के दूसरे सदस्य यहीं पर रहते हैं. जिया जन्म से ही ऑटिज्म स्पेक्ट्रम स्पीच डिसऑर्डर की बीमारी से ग्रसित होने के कारण दिव्यांग है. उनकी प्राथमिक शिक्षा मुंबई नेवल चिल्ड्रन स्कूल में हुई. परिवार का कहना है कि जिया को बचपन से ही तैराकी पसंद थी और देखते ही देखते उसने कई रिकार्ड कायम कर दिये. 


इस बीमारी की शिकार हैं जिया राय


जिया मुम्बई के नेवल इंटरमीडिएट स्कूल न्यू नेवी नगर कोलावा की छात्रा है. उनके पिता मदन राय नेवी में नेवल ऑफिसर और मां रचना राय मुम्बई के डिफेंस कॉलेज में शिक्षिका हैं. जिया ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर डिले इन स्पीच की शिकार है, यह एक दिमागी बीमारी है. इसमें मरीज न तो अपनी बात ठीक से कह पाता है, न ही दूसरों की बात समझ पाता है और न सही तरीके से बात कर सकता है. यह एक डेवलपमेंटल डिसेबिलिटी है.


जिया ने तैराकी में बनाया विश्व रिकॉर्ड


ये जिया की लगन और मेहनत का ही नतीजा है कि आज उसके नाम 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं. 15 फरवरी, 2020 को एलिफेंटा से गेटवे ऑफ इंडिया की 14 किलोमीटर की दूरी 3 घंटे 27 मिनट 30 सेकंड में पूरी कर विश्व रिकॉर्ड बनाया. इसके बाद 5 जनवरी, 2021 को अरनाला किला से वसई किला तक 22 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 4 मिनट में तैरकर पूरी की, जो आज तक कोई महिला तैराक नहीं कर पाई है. 7 फरवरी, 2021 को वर्ली स्विमिंग से गेटवे ऑफ इंडिया तक 36 किलोमीटर की दूरी 8 घंटे 40 मिनट में तय की, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 5 जनवरी, 2019 को समुद्री तैराकी में 5 किलोमीटर की प्रतियोगिता वो 10 साल 7 महीने की उम्र में जीत गई थी. 12 जनवरी, 2020 को नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में 5 और 1 किलोमीटर दोनों में गोल्ड मेडल जीतने वाली इंडिया की पहली पैरा-तैराक बनी.


ये भी पढ़ें- 


UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले अब पाकिस्तान की एंट्री, बीजेपी ने अखिलेश यादव पर लगाया ये गंभीर आरोप


रामपुर में नवाबों की रियासत बनाम आजम खान की सियासत का घमासान, क्या सपा का किला टूटेगा?