Azamgarh: बकाया पैसा मांगा तो ढाबे में शुरू कर दी मारपीट, 10 युवकों को किया गया गिरफ्तार
आजमगढ़ में दबगों ने बकाया पैसा मांगे जाने पर ढाबे के मालिक और स्टाफ के साथ मारपीट की और साथ ही वहां तोड़फोड़ मचा दी. जिस दौरान यह घटना हुई वहां कई लोग परिवार के साथ खाना खा रहे थे.
UP News: आजमगढ़ (Azamgarh) में हाईवे किनारे एक ढाबे पर गुरुवार रात हथियारबंद अपराधियों ने जमकर तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि एक स्कॉर्पियो से लोग खाना खाने के लिए उतरे थे. इसी दौरान ढाबे के स्टाफ से उनका विवाद हुआ और देखते ही देखते मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने ढाबे के मालिक, रसोइए, वेटर और गार्ड की पिटाई कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके पर पुलिस भी मौजूद थी और उनकी मौजूदगी में यह हो रहा था. पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस घटना में आठ लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. ढाबे पर अपने परिवार के साथ खाना खा रहे लोगों में अपरातफरी मच गई. वे किसी तरह अपनी जान बचाकर ढाबे से बाहर भागे. किसी ने 100 नंबर पर फोन किया और पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद होटल के मालिक ने मुबारकपुर थाने में लिखित तहरीर दी है. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वेटर ने पुराना बकाया मांगा तो शुरू कर दी मारपीट
पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है और उचित कार्रवाई की जाएगी. एसपी ग्रामीण राहुल रुसिया ने बताया कि गुरुवार रात 10.30 बजे 12 लड़के थाना क्षेत्र मुबारकपुर स्थित वेलकम ढाबे पर खाना खाने गए, जहां पर वेटर द्वारा पुराने बकाया धनराशि को लेकर बात की गई तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. साथ ही ढाबे में तोड़फोड़ भी शुरू कर दी. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए भेज दिया. इस मामले में 12 लड़कों में से 10 को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Mainpuri Byoll: मैनपुरी पर ओपी राजभर बोले- 'उपचुनाव सत्तापक्ष का होता है, सुभासपा तीसरे स्थान पर रहेगी'