आजमगढ़. साइबर अपराधी अब पुलिस प्रशासन को ही चुनौती दे रहे हैं. साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस अधिकारियों की फर्जी आईडी बनाकर रुपये मांग रहे हैं. ताजा मामला आजमगढ़ का है. यहां साइबर अपराधी ने डीआईजी सुभाषचंद्र दुबे की फेसबुक आईडी को हैक कर परिचितों से मदद के नाम पर रुपये की मांग की. इस बात की जानकारी जब डीआईजी को हुई तो वह अवाक रह गये. उन्होंने खुद मैसेज पोस्ट कर लोगों के साथ जानकारी शेयर की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


20 हजार रुपये की मांग की
आजमगढ़ रेंज के डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे के मुताबिक, फेसबुक अकाउंट को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया. अपराधियों ने करीबी मित्रों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर रूपये की मांग की. जानकारी के बाद डीआईजी ने ऐसी किसी भी फ्रेंड रिक्वेसट और रूपये देने से मना किया है. डीआईजी के मुताबिक, करीबियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर 20 हजार रूपये की मांग की गई. किसी करीबी ने जब फोन कर डीआईजी से पूछा तो उन्होंने ऐसा किसी भी तरह के रूपये या रिक्वेस्ट भेजने से इंकार किया.


जब उन्हें पूरे घटनाक्रम का पता लगा तो उन्होंने अपने अधिकारिक फेसबुक पर एक मैसेज पोस्ट किया. इस मैसेज में उन्होंने अपने फेक अकाउंट से लोगों को दूर रहने व किसी भी प्रकार के रुपये आदि मांगने पर लोगों से सावधान रहने की अपील की. डीआईजी के साथ हुई इस तरह की घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.


ये भी पढ़ें:



मथुरा: गेस्ट हाउस में गर्लफ्रेंड के मर्डर के बाद प्रेमी ने किया सरेंडर, एक हफ्ते बाद थी युवती की शादी


यूपी: लव जिहाद कानून के तहत पहली गिरफ्तारी, शादी के लिए आरोपी बना रहा था धर्म परिवर्तन का दबाव