UP News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया. अब उनकी पत्नी डिंपल यादव आजमगढ़ सीट से लोकसभा का उपचुनाव लड़ सकती हैं. सूत्रों के हवाले से इस बारे में जानकारी मिली है.
मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव ने आजमगढ़ की लोकसभा सीट छोड़ी है. ऐसे में ये चर्चा तेज हो गई है कि डिंपल एक बार फिर से सियासी मैदान में दिखाई देंगी. अगर ऐसा हुआ तो ये तीसरी बार होगा जब डिंपल यादव अखिलेश यादव की छोड़ी हुई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी.
अखिलेश यादव ने पहली बार साल 2009 में फिरोजाबाद और कन्नौज से जीत दर्ज की थी, लेकिन उन्होंने फिरोजाबाद की सीट छोड़ थी. इसके बाद डिंपल यादव यहां से उपचुनाव में मैदान में उतरीं. लेकिन उस समय उन्हें राज बब्बर ने हरा दिया था. साल 2012 में जब अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री बनने के बाद कन्नौज की सीट छोड़ी तो डिंपल यादव एक बार फिर यहां से उपचुनाव में लड़ने उतरीं और जीत गईं. वहीं, अब तीसरी बार डिंपल यादव के उपचुनाव में लड़ने की जानकारी सामने आ रही है.
अखिलेश यादव के साथ आजम खान ने भी दिया इस्तीफा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता छोड़ दी. उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. अखिलेश ने मैनपुरी की करहल और आजम ने रामपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. बहरहाल, विधानसभा चुनाव में सपा को जीत नहीं मिल पाई और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल कर लिया.
विधानसभा चुनाव में सपा को 111 सीटें मिलीं, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) को आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को छह सीटें प्राप्त हुईं. दूसरी ओर, बीजेपी ने अकेले 255 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया, जबकि उसकी अगुवाई वाले गठबंधन को कुल 273 सीटें मिली हैं.
ये भी पढ़ें :-