Ramlala Pran Pratishtha Live: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो गया है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त में हुई. प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आजमगढ़ में लाइव टेलीकास्ट किया गया. सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और भोजपुरी फिल्म स्टार आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने. उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा. भंवरनाथ मंदिर में लाइव प्रसारण कार्यक्रम के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी. दर्शन पूजन के बाद सांसद ने अपने हाथों से लोगों को प्रसाद का वितरण किया.


आम्रपाली संग निरहुआ ने देखा प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण


लाइव प्रसारण देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ थी. आम आदमी से लेकर वीआईपी के चेहरों पर भक्ति भाव साफ झलक रहा था. सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का पूरा ब्रह्मांड इंतजार कर रहा था. उन्होंने कहा कि जब भगवान पैदा हुए थे और उनका नामकरण हो रहा था तभी यह कहा गया था कि दो अक्षर का नाम होना चाहिए. नाम भले दो अक्षरों का है लेकिन इसमें पूरा ब्रह्मांड शामिल है. आज के दिन राम भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं है.


कार्यक्रम के लिए भंवरनाथ मंदिर में एलईडी स्क्रीन लगाई गई 


भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने खुद को सौभाग्यशाली माना. उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते हुए देख रही हैं. राम जन्मभूमि पर ही राम मंदिर का निर्माण हुआ है और सही मायने में आज ही दिवाली है. उन्होंने कहा कि यह काम पहले ही हो जाना चाहिए था. आम्रपाली दुबे ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से संभव हुआ. अदालत की कार्यवाही भी बहुत तेजी से चली. जिस प्रकार से त्रेता युग में भगवान राम युद्ध जीत कर आए थे, इसी तरह कलियुग में रामलला कोर्ट से मुकदमा जीतकर आए हैं. 


Ram Mandir Inauguration: अखिलेश के बाद अब डिंपल यादव ने दी प्राण प्रतिष्ठा पर प्रतिक्रिया, जानें- सपा सांसद ने क्या कहा