Azamgarh News Today: बीजेपी लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने जिली पंचायत की तरफ से निकाली गई निविदा में पूर्व में कराए गए कार्यों को शामिल होने की शिकायत डीएम विशाल भारद्वाज से की है. इस शिकायत पर सीडीओ परीक्षित खटाना की तरफ से नौ सदस्यीय कमेटी की तरफ से एक कमेटी का गठन कर जांच कराई गई. जांच में शिकायत सही मिलने पर प्रशासन की ओर से शासन को जांच रिपोर्ट भेज दी गई है. 


बीजेपी जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने अपनी शिकायत में कहा कि जिला पंचायत की तरफ से ऑनलाइन निविदा निकाली गई, जिसके क्रम में 6 दिसंबर 2023 से 26 दिसंबर 2023 तक निविदा कराया जाना था. इसमें कुल 160 कार्यों की सूची निकाली गई थी, जिसमें आठ कार्य ऐसे हैं, जो पूर्व में ही हो चुके हैं. इस शिकायत पर डीएम विशाल भारद्वाज ने सीडीओ परीक्षित खटाना को इसकी जांच कराने का निर्देश दिया.


सौंपी गई डीएम को रिपोर्ट


सीडीओ की तरफ से जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. कमेटी की तरफ से की गई जांच में जिन आठ कार्यों की जांच की गई, उसमें से सात कार्यों को लेकर की गई शिकायत सही पाई गई. मात्र एक कार्य को लेकर की गई शिकायत सही नहीं मिली. कमेटी ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंपी है. 


डीएम विशाल भारद्वाज की ओर से इस जांच रिपोर्ट को शासन को भेज दिया गया है. जिला पंचायत आजमगढ़ पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है. अखिलेश यादव के नेतृत्व में गत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे दुर्गा प्रसाद यादव के पुत्र विजय यादव जिला पंचायत के अध्यक्ष हैं. ऐसे में आरोप अभी लगाई जा रहे हैं कि पूर्व में हुए कामों को टेंडर में शामिल कर फर्जी तरीके से भुगतान कराए जाने की प्रक्रिया की जा सकती है.


टिम गठित कर जांच कराई गई 


बजट कार्य कब पूरा  हुआ, पल्हना विकासखंड के ग्राम खुरूसों में रामचरण पूर्व प्रधान के घर से बाग तक अवशेष कार्य, लागत 1.53 लाख रुपये , निविदा आमंत्रित तिथि से सात माह पहले पूरा हुआ. विकास खंड मार्टीनगंज में दीदारगंज खेतासराय मार्ग से पीजी कॉलेज के बगल से फुलेश कुशल गांव मार्ग तक लेपन कार्य, 21.4 लाख रुपये, नौ माह पूर्व. ऐसे ही आठ कामों को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने निविदा के आठ कामों पर सवाल खड़ा किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि जो कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है, उन कामों की निविदा जारी की गई है. जिसको लेकर एक टीम गठित कर जांच कराई गई. जांच में शिकायत सही निकला. जांच की पुष्टि होने के बाद रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है. 


ये भी पढ़ें: बाबरी मस्जिद मामले में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के साथ मारपीट, अलविदा की नमाज के दौरान हुई घटना