Azamgarh Double Murder Case: आजमगढ़ में पिता-पुत्र की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध कब्जे पर भी चला बुलडोजर
Azamgarh Father-Son Murder Case: आजमगढ़ के सरदहा बाजार में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. वहीं इलाके में पुलिस लगातार गस्त कर रही है.
UP News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) में बुधवार को पिता-पुत्र की हत्या की मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. महराजगंज थाना (Maharajganj Police Station) क्षेत्र के इस दोहरे हत्याकांड के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य (Anurag Arya) ने कड़े निर्देश दिए थे और आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई थीं. पुलिस की चार टीमों ने क्षेत्र में कई जगह छापेमारी कर अब तक दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
दूसरी ओर आरोपियों की ओर से किए गए अवैध कब्जे पर प्रशासनिक बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया. प्रशासन की ओर से किए गए बुलडोजर की कार्रवाई के जरिए अपराधिओं पर दबाव बनाने की कोशिश की गई. महराजगंज पुलिस ने दिनेश गुप्ता पुत्र हनुमान गुप्ता और निर्मला गुप्ता पत्नी दिनेश गुप्ता को गौड़डीह खालसा थाना सिधारी आजमगढ़, को घर से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया.
हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का महौल
वहीं दिनदहाड़े हुई हत्या से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. गुरुवार को अधिकतर दुकानें बंद रहीं जबकि पुलिस प्रशासन स्थिति को सामान्य बनाने के लिए घटना के बाद से ही लगातार गस्त कर रही है, जिससे लोगों में व्याप्त भय कम हो सके और वे रोजमर्रा की तरह सामान्य जीवनयापन कर सके. इसके लिए प्रशासन के अधिकारी भी दौरा कर रहे हैं.
ग्राहकों को लेकर हुई थी हत्या
बता दें कि सरदहा बाजार में रशीद और दिनेश की आमने-सामने कपड़े की दुकान है. ग्राहकों को लेकर अक्सर दोनों में विवाद होता रहता था. इस बात को लेकर दोनों ही एक-दूसरे से रंजिश रखते थे. बुधवार की सुबह किसी बात को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गए. इस दौरान दिनेश पक्ष से गोली चला दी गई. गोली 55 साल के रशीद और उसके 22 साल के बेटे शोएब को लगी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- UP News: भदोही में सरकारी CMS ने मरीज को फ्री में इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्टिपटल भेजा, अब पैसे की हो रही डिमांड