Azamgarh Murder Case: संपत्ति में लालच में शख्स बना 'हत्यारा', पिता और भाई को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
Murder Case: आजमगढ़ जिले में संपत्ति विवाद दो लोगों के लिए जानलेवा बन गया. आरोप है कि एक शख्स ने पिता और भाई की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक वारदात मंगलवार रात की है.
Murder Case in Azamgarh: आजमगढ़ में रिश्ते को कलंकित करते हुए एक शख्स ने पिता और भाई की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना का कारण सपंत्ति विवाद बताया जा रहा है. गौरतलब है कि उप चुनावों के चलते आजमगढ़ जिले में सुरक्षा व्यवस्था की चाक चौबंद व्यवस्था है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि वारदात मंगलवार की रात की है. आर्य के मुताबिक कप्तानगंज क्षेत्र के धनधारी गांव में मनोज सिंह का पिता श्रीनारायण सिंह से संपत्ति विवाद चल रहा था.
संपत्ति विवाद में पिता और भाई की हत्या
विवाद के समय मनोज का भाई मनीष सिंह भी मौके पर पहुंचा. उन्होंने बताया कि इसी दौरान मनोज सिंह आक्रोशित हो गया और उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पिता श्रीनारायण सिंह और भाई मनीष को गोली मार दी. गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. आर्य ने बताया कि मनोज ने बीच बचाव करने आयी अपनी चाची को भी लाठी से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया.
वारदात के बाद आरोपी से पूछताछ जारी
सूचना मिलने पर देर रात भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी मनोज सिंह को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. हत्या मामले में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.