UP Crime: आजमगढ़ में रास्ते से मिट्टी हटाने का विवाद बना जंग का मैदान, कांस्टेबल पर महिलाओं को पीटने का आरोप
Azamgarh News: आजमगढ़ में पुलिस कांस्टेबल और परिजनों पर महिलाओं को पीटने का आरोप लगा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित पक्ष ने एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है.
UP Crime News: रास्ते से मिट्टी हटाने के विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले. मामला आजमगढ़ (Azamgarh) के धनघटा गांव का है. आरोप है कि कांस्टबेल और परिजनों ने दूसरे पक्ष की महिलाओं को लाठी-डंडों से पीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. थाने में सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित पक्ष ने आवेदन देकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक से इंसाफ की गुहार लगाई. पीड़िता सरोज पत्नी सतीराम का कहना है कि पति रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहते हैं. बेटी की बारात आनेवाली थी. रास्ता खराब होने की वजह से मिट्टी गिराकर गाड़ी को दरवाजे तक लाने लायक बनाया.
रास्ते से मिट्टी हटाने के विवाद में जमकर हुई मारपीट
शादी संपन्न होने के बाद 23 मई को दोपहर में पट्टीदार रास्ते की मिट्टी हटाने लगे. उन्होंने बताया कि पट्टीदार हरिकांत पुत्र राम मिलन, गुलाब पुत्र राममिलन के साथ सचिन पुत्र गुलाब से पुरानी रंजिश है. रास्ते से मिट्टी हटाने का विरोध करने पर पट्टीदारों ने अपशब्दों का प्रयोग किया और लाठी- डंडे और बांस से पिटाई भी की. मारपीट में पीड़िता और बच्चियों को गंभीर चोटें आई हैं. घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इंसाफ की मांग की.
कांस्टबेल और परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पीड़िता की बेटी पूजा यादव ने आरोप लगया है कि मारपीट में गोंडा जनपद का कांस्टेबल सचिन भी शामिल था. मारपीट की शिकायत करने अतरौलिया थाने पहुंचे. सुनवाई नहीं होने पर मजबूरन पुलिस अधीक्षक से इंसाफ की गुहार लगानी पड़ी. पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी पहले भी मारपीट कर चुके हैं और कार्रवाई नहीं होने पर हौसले बुलंद हैं. पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. एसपी ट्रैफिक संजय कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में 151 की कार्रवाई की गई थी. मारपीट में कांस्टेबल सचिन के शामिल होने की जांच कराई जाएगी. जांच के बाद आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.