आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में चुनावी रंजिश के चलते फैक्ट्री मालिक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. निवर्तमान ग्राम प्रधान समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई है. मृतक अनिल यादव अहमदाबाद में कपड़े की फैक्ट्री चलाते थे. चुनाव लड़ने आजमगढ़ गांव आए थे.


चुनावी रंजिश को लेकर हुआ विवाद
बरदह थाना क्षेत्र के सोनहरा गांव में बीती देर शाम चुनावी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. एक पक्ष के लोग अनिल यादव के साथ विपक्षियों से बातचीत करने जा रहे थे. रास्ते में पहले से घात लगाकर घर में बैठे विपक्षियों ने उन पर ऊपर हमला बोल दिया. दौड़ा दौड़ाकर के गांव में ही लाठियों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. बाद में परिजन और गांव के लोग उन्हें घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टीनगंज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


गांव में तनाव
परिजन पुलिस को सूचना देते हुए शव को लेकर घर चले आए. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और थाने आ गई. गांव में घटना को लेकर तनाव व्याप्त है. गांव में पुलिस पहरा बैठा दिया गया है. अनिल मां बाप की इकलौती संतान थे. मन में ग्राम प्रधान बनने का ख्वाब लिए एक हफ्ते पहले ही अहमदाबाद से घर आए थे.


9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह ने कहा कि पाटीदारों के बीच मारपीट हुई थी जिसमें अनिल यादव गंभीर रूप से घायल हुए थे. उनकी मौत हो गई है. मामले में 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें:



बहराइच: फेसबुक पर कमेंट को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद, चाकूबाजी में तीन लोग घायल