Azamgarh Crime: नकली वर्दी में शादी के नाम पर सोशल मीडिया से ठगी, पुलिस ने गैंग का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
UP Crime News: आजमगढ़ पुलिस ने शादी के नाम पर ठग गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह का सरगना नकली वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर खुद को पुलिस वाला बताता था.
Azamgarh News: आजमगढ़ में पुलिस की वर्दी पहनकर शादी की वेबसाइट के माध्यम से ठगने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा हुआ है. पुलिस ने फर्जी दरोगा और तीन साथियों को पकड़ा है. एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि बलिया निवासी आरोपी धीरज सिंह पुलिस वर्दी में फोटो सोशल मीडिया पर डालकर लोगों को ठगने का काम करता था. ठगी के खेल में 2020 से सक्रिय धीरज सिंह वर्दी पहन कर इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खुद को एसआई बताता है. पुलिसवालों और नेताओं के साथ फोटो प्रोफाइल पर डालता है.
आजमगढ़ में शादी के नाम पर ठग गिरोह का पर्दाफाश
नियमित रूप से वर्दी पहन कर विभिन्न दफ्तरों में जाता है और समारोह में शामिल होता है. शादी का प्रस्ताव आने पर नजदीकी बढ़ाकर मां की सर्जरी के नाम पर पैसे मांगता है. पैसे मिलने के बाद संपर्क खत्म कर देता है. गिरोह बलिया, मिर्जापुर, लखनऊ और इलाहाबाद में सक्रिय है. पहले से इलाहाबाद और लखनऊ में मुकदमे लिखे जा चुके हैं. आजमगढ़ में भी मुकदमा पंजीकृत है. फर्जी वर्दी में पकड़े जाने और दो धोखाधड़ी के मुकदमे कोतवाली और फूलपुर में लिखाये गये हैं.
वर्दीधारी फोटो सोशल मीडिया पर करता था अपलोड
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि चार लोग पकड़े गए हैं. आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर जीवनसाथी डॉट कॉम के माध्यम से इच्छुक लोगों को टारगेट बनाते थे. कुल दो गाड़ियों से चारों को पकड़ा गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है. गैंग का सरगना धीरज सिंह. आरोपियों के पास से दो तमंचे, पुलिस की वर्दी डबल स्टार, नेम प्लेट, दो कार समेत अन्य सामग्री जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि ठग गिरोह का कार्यक्षेत्र मिर्जापुर, बलिया, लखन, और इलाहाबाद रहा है. गैंग का सरगना धीरज सिंह पुलिस की वर्दी पहनकर शादी के इच्छुक लोगों को ठगता था.