UP Crime: 50 किलो चांदी लूट से नहीं भरा पुलिस का दिल, कर दिया एक और कांड, आजमगढ़ में सिपाही के खिलाफ केस दर्ज
Azamgarh Crime News: नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से चार लाख रुपए सिपाही ने मांगे. अमर बहादुर सिपाही के झांसे में आ गया. उसने बैंक खाते से रुपए निकालकर और परिजनों से उधार लेकर सिपाही को दे दिए.
UP Crime News: 50 किलो चांदी लूटकांड के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है. आजमगढ़ में सिपाही ने नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित की शिकायत पर आरोपी सिपाही के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. शहर कोतवाली के हीरापट्टी मोहल्ला निवासी अमर बहादुर राम पेशे से मजदूर हैं. उन्होंने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की पुलिस को तहरीर दी है. पीड़ित ने बताया कि दो साल पहले बेरोजगार था. इसी दौरान बिलरियागंज थाने में तैनात सिपाही सिंटू शाह से मुलाकात हुई. थोड़े ही दिनों में दोनों के बीच दोस्ताना संबंध हो गए और फोन पर बातचीत भी होने लगी. इस दौरान सिपाही ने लखनऊ में बहुत लोगों से जान पहचान का हवाला दिया.
50 किलो चांदी लूट के बाद पुलिस का एक और कारनामा
ठग सिपाही ने पीड़ित को किसी भी विभाग में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया. नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से चार लाख रुपए सिपाही ने मांगे. अमर बहादुर सिपाही के झांसे में आ गया. उसने बैंक खाते से करीब डेढ़ लाख निकालकर और नकदी के तौर पर तीन लाख रुपए सिपाही को दे दिया. रुपए का इंतजाम अमर बहादुर ने सगे संबंधियों से कर्ज लेकर किया था. दो तीन माह बीत जाने के बाद नौकरी नहीं मिलने पर अमर बहादुर को चिंता हुई. पीड़ित ने सिपाही सिन्टू से रुपए की मांग की. इस बीच सिपाही का तबादला बरदह थाने में हो गया.
सिपाही ने की नौकरी के नाम पर चार लाख रुपए की ठगी
रुपये की लगातार मांग करने के कारण सिपाही सिंटू ने अमर बहादुर का फोन उठाना बंद कर दिया. फोन उठाने पर फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी मिलती. पीड़ित ने आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. आवेदक ने बरदह थाने में तैनात सिपाही के खिलाफ तहरीर दी है. आरोपी सिपाही मेडिकल छुट्टी पर करीब डेढ़ माह से है. चार लाख रुपए सिपाही को नौकरी दिलाने के नाम पर दिया था. आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जायेगी.