Azamgarh News: आरबीआई और इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, तीन गिरफ्तार
Azamgarh: 22 लाख की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गिरोह रिजर्व बैंक का अधिकारी बन टैक्स के नाम पर पैसे ठगते थे
Azamgarh Crime News: जिले के शहर कोतवाली पुलिस(kotwali police) ने 22 लाख की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह रिजर्व बैंक(Reserve bank) का अधिकारी बन टैक्स(tax) के नाम पर पैसे ठगते थे. शहर के बदरका मोहल्ला निवासी सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव(Surendra lal shrivastava) ने इन अपराधियों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. मामले की खबर मिलते ही पुलिस बल सक्रिय हो गई और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इनके पास से नकदी, मोबाइल फोन, रजिस्टर, मुहर, बैंक चेक बुक और अन्य सामान बरामद किए.
घटना के संदर्भ में पीड़ित सुरेंद्र लाल ने बताया कि अनिल चौधरी, विनीता शर्मा, घनश्याम राय और कौशल श्रीवास्तव ने फोन पर खुद को रिजर्व बैंक का अधिकारी बताया. साथ ही उन्हें कूटरचित दस्तावेज दिखाकर जीवन बीमा पालिसी की मैच्योरिटी का 22 लाख 39 हजार रुपए टैक्स जमा कराने के नाम पर अपने बैंक खाते में जमा करा लिए. वहीं इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और अपराध शाखा के निरीक्षक नंद कुमार तिवारी को विवेचना सौंपी. विवेचना के दौरान तीन आरोपियों अजय सिंह उर्फ अनिल, दीपक शर्मा, फराज सेख का नाम प्रकाश में आया. इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की देर रात रोडवेज स्थित एक होटल से उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से कुल 25780 रुपये ,15 मोबाइल, 7 रजिस्टर ,एक मोहर, चेक बुक, रेलवे टिकट तीन व आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा मोटर साइकिल जमा करने की रसीद, विभिन्न कम्पनियों के एटीएम कार्ड आदि सामान बरामद किया.
अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा
वहीं मामले की जानकारी देते हुए आजमगढ़ एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि आरबीआई और इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ जल्द ही चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जायेगी.
ये भी पढ़ें: SIM-swap fraud: फोन पर आया मिस्ड कॉल और गायब हो गए करोड़ों रुपये, जानें इस नए फ्रॉड से कैसे बचें