UP Crime News: आजमगढ़ में छात्रा की मौत के मामले में परिजनों ने जताई रेप की आशंका, एसपी से की कड़ी कार्रवाई की मांग
Azamgarh News: आजमगढ के सिधारी थाना क्षेत्र में स्थित एक स्कूल की छात्रा की मौत के मामले में पीड़ित पिता ने कहा कि उनको आशंका है कि उनकी बेटी के साथ रेप हुआ होगा क्योंकि उसका यूनिफॉर्म अस्त-व्यस्त था.
UP News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) के सिधारी थाना क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में छात्रा की तीसरी मंजिल से संदिग्ध हालत में गिरकर मौत के मामले में पीड़ित परिजन मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचे. इसके बाद परिजनों ने एसपी अनुराग आर्य (Anurag Arya) से मुलाकात की और मामले में न्याय कर जल्दी कार्रवाई की मांग की. इसे लेकर एसपी अनुराग आर्य ने कहा कि परिजनों के तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. पोस्टमार्टम करा लिया गया है, अगर परिजन चाहते हैं तो मंगलवार को फिर फील्ड और फॉरेंसिक यूनिट मौके पर जाकर जांच करेगी. मामले में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.
वहीं एसपी से मिलकर बाहर आए पीड़ित पिता ने कहा कि मामले में उनको आशंका है कि उनकी बेटी के साथ रेप हुआ होगा क्योंकि उसका यूनिफॉर्म अस्त-व्यस्त था, हटा था और उसका दुपट्टा जो कंधे पर पिन अप होता है, वह गले में बंधा था. स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल की तरफ से मोबाइल को लेकर डांट पड़ने और उसके बाद आत्महत्या करने की बात पर उन्होंने कहा कि पिछले शुक्रवार को अगर मोबाइल मिला था तो सोमवार को क्यों उसके साथ कड़ाई की गई.
पिता ने क्यों दी थी मोबाइल?
मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उन्होंने कीपैड वाली मोबाइल अपनी बेटी को दी थी क्योंकि रानी की सराय से स्कूल आती थी. ऑटो से आती थी, कई बार अगर ऑटो नहीं मिल पाया तो वह परिजनों को बता दे, इसके लिए उन्होंने खुद मोबाइल दी थी और यह भी कहा था कि स्कूल समय में वह बंद रखना. आने-जाने के समय ऑन करना.
स्कूल प्रबंधक को भी गिरफ्तार करने की मांग
मामले में पीड़िता के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि सही जानकारी भी तुरंत नहीं दी गई. कभी उनको बुलाया गया तो कभी उनकी पत्नी को बुलाया जाता रहा. कभी हॉस्पिटल ले जाने की बात कही गई, जब वह स्कूल पहुंचे तो शव बाहर एंबुलेंस में रखा था. अंदर गए तो वहां 5 लड़कियां बेहोश थीं. प्रिंसिपल और अन्य लोग मौजूद थे. तब बताया कि आपकी बेटी की मौत हुई. पिता ने प्रबंधक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की.
ये भी पढ़ें- Seema Haider Case: सीमा हैदर-सचिन मामले पर CM योगी ने दी पहली प्रतिक्रिया, रिवर्स लव जिहाद को लेकर कही ये बात