Azamgarh News: आजमगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह ने जिले को राज्य विश्वविद्यालय की सौगात दी है. गौरतलब है कि बीजेपी सरकार ने सत्ता में आने के बाद विश्वविद्यालय का वादा किया था. उसकी मांग काफी दिनों से की जा रही थी. आज केंद्रीय गृहमंत्री ने विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र का सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रतिनिधित्व करते हैं.
सपा पर गृहमंत्री अमित शाह ने साधा निशाना
जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा शासनकाल में आजमगढ़ की पहचान कट्टरता के तौर पर की जाती थी. अब, जिले का नाम शिक्षा के लिए जाना जाएगा. कार्यक्रम में मौजूद उन्होंने सीएम योगी को सुझाव दिया कि निर्माणाधीन यूनिवर्सिटी का नाम महाराजा सुहेलदेव पर रखा जाए. उन्होंने योगी आदित्यनाथ की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर तारीफ की. गृहमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को माफिया राज से मुक्ति दिलाने का काम प्रदेश की सरकार ने किया है. आजमगढ़ इसका उदाहरण है. कैराना से लोग पलायन कर रहे थे. बेटियों की उच्च शिक्षा नहीं हो पाती है. आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि माफिया उत्तर प्रदेश छोड़कर चले गए हैं. अब यहां कानून का राज है.
सीएम योगी ने भी जनसभा को किया संबोधित
जनसभा को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 2007 में आजमगढ़ में मुझ पर हमला हुआ था. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदस्य अजीत राय को शिबली नेशनल कॉलेज के अंदर मार दिया गया. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने गणतंत्र दिवस के मौके पर वंदे मातरम् गाने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि घटना के बाद एक महीने तक मामला दर्ज नहीं किया. आज, इस तरह की दुस्साहस करने की किसी में हिम्मत नहीं है.
Maharashtra: गढ़चिरौली के जंगल में मुठभेड़, चार नक्सली मारे गए
Terrorists Attack in Manipur: आतंकी हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर और उनका परिवार शहीद