UP Election: पीएम बाल पुरस्कार विजेता जिया राय को उनके जिले में सौंपी गई चुनाव की ये जिम्मेदारी, नाम से बनेगा स्विमिंग पूल
आजमगढ़ डीएम ने बताया कि जिया राय को हर गांव से जोड़ा जाएगा और लोगों को बताया जाएगा कि एक दिव्यांग लड़की जब अपनी मेहनत से इतना कुछ हासिल कर सकती है तो लोग अपने घर से वोट देने के लिए भी निकलें.
UP Assembly Election 2022: एक दिन पहले ही आजमगढ़ की मूल निवासी और मुंबई में अपने माता-पिता के साथ रहने वाली पैरा स्विमर जिया राय को प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. कोविड-19 के चलते कार्यक्रम दिल्ली में ना होकर वर्चुअल हुआ था. राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मुंबई में वहां के डीएम ने प्रधानमंत्री की तरफ से उनको पुरस्कार दिया था. इसी क्रम में आजमगढ़ में मतदाता दिवस के अवसर पर जिया राय को लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए रोल मॉडल के रूप में चयन किया गया है.
जिया करेंगी लोगों से वोट देने की अपील
आजमगढ़ डीएम अमृत त्रिपाठी ने बताया कि जिया राय को हर गांव से जोड़ा जाएगा और लोगों को बताया जाएगा कि एक दिव्यांग लड़की जब अपनी मेहनत से इतना कुछ हासिल कर सकती है तो लोग अपने घर से वोट देने के लिए भी निकलें. इस बार लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील जिया राय करेंगी और मतदान प्रतिशत बढ़ेगा. आजमगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में जिया राय के परिजनों को डीएम ने सम्मानित किया.
जिया के नाम से बनेका स्विमिंग पूल
डीएम ने बताया कि आचार संहिता खत्म होने के बाद आजमगढ़ में जिया राय के नाम से स्विमिंग पूल भी बनेगा. ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से पीड़ित जिया राष्ट्रीय तैराकी में 3 साल प्रथम स्थान बनाने वाली भारत की पहली दिव्यांग महिला तैराक हैं. मुंबई में ही माता पिता के साथ रहकर पढ़ाई लिखाई करने वाली जिया ने समुद्र में कई किलोमीटर रिकार्ड समय में तैर कर लोगों को चौंका दिया है. पहला विश्व रिकॉर्ड 14 फरवरी 2020 को महाराष्ट्र के एलीफेंटा से गेटवे ऑफ इंडिया तक 14 किलोमीटर की दूरी 3 घंटे 27 मिनट में तैर कर बनाया था.
ये रिकॉर्ड भी हैं जिया के नाम
दूसरा विश्व रिकॉर्ड अरनाला का किला से वसई का किला के बीच अरब सागर में 22 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 4 मिनट में पूरी करके बनाया था. तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड मुंबई में वर्ली सी लिंक से गेटवे ऑफ इंडिया तक 36 किलोमीटर की दूरी 8 घंटे 40 मिनट में तैरकर बनाया था. उसने 2020 में राष्ट्रीय पैरा तैराकी प्रतियोगिता में 200 मीटर फ्रीस्टाइल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ 100 मीटर बैकस्ट्रोक, 100 मीटर बटरफ्लाई में भी गोल्ड जीता था. पीएम से सम्मान मिलते ही जिया के घर जीयनपुर के कटाई अलीमुद्दीन पुर गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: यूपी में कौन सी पार्टी बनाएगी अगली सरकार? राकेश टिकैत ने दिया जवाब