Azamgarh News: आजमगढ़ के जहानागंज में धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच में सामने आया झाड़ फूंक का मामला
आजमगढ़ के जहानागंज की एक बस्ती में पुलिस को ईसाई मिशनरी द्वारा धर्म परिवर्तन कराने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
Azamgarh Conversion News: आजमगढ़ के जहानागंज क्षेत्र के बरहतिर जगदीशपुर गांव की राजभर बस्ती में एक घर में ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं से मिली सूचना के आधार पर पुलिस बस्ती के रहने एक व्यक्ति समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
बजरंग दल के कार्यकर्ता दी थी ये जानकारी
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जहानागंज पुलिस को सूचना दी गई कि बरहतिर जगदीशपुर ग्रामसभा में एक मकान में कुछ महिलाएं एकत्रित हैं, जहां प्रार्थना सभा के नाम पर ईसाई धर्म के धर्मगुरु वहां एकत्र हुई महिलाओं का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रार्थना सभा में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लेकर सभी को थाने ले आई.
पुलिस ने मौके से कोई भी धार्मिक पुस्तक या पर्चा (Pamphlet) बरामद नहीं किया. जांच में यह पाया गया वहां धर्म परिवर्तन नहीं बल्कि गरीबी का दंश झेल रहे तथा प्रेतबाधा से ग्रसित लोग झाड़ फूंक करा रहे थे.
इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. मौके से कोई धार्मिक पुस्तके या पंपलेट बरामद नहीं हुआ है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:
Azamgarh Lok Sabha By Election: आजमगढ़ में BSP ने घोषित किया उम्मीदवार, जानें- किसे दिया टिकट?