Azamgarh: आजमगढ़ जेल में हत्या के आरोप में बंद कैदी कर रहे फोन का इस्तेमाल, गवाहों को दे रहे धमकी
आजमगढ़ जेल में बंद कैदी मोबाइल फोन और टीवी का इस्तेमाल करते हुए पाए गए हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसके बाद प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं.
UP News: आजमगढ़ (Azamgarh) जिला कारागार में बंदियों का मोबाइल चलाने का वीडियो सामने आया है. जेल में हत्या के मामले में बंद कैदी गवाहों को धमकी दे रहे हैं. जेल में बैठकर मोबाइल से धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने एक बंदी राजीव सिंह (Rajeev Singh) को मेरठ जेल (Meerut Jail) ट्रांसफर किया है. वहीं दूसरे अभियुक्त राणा प्रताप सिंह (Rana Pratap Singh) पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. राजीव सिंह खानपुर भगत पट्टी थाना बिलरियागंज का निवासी है. ये दोनों अभियुक्त जेल में मोबाइल चला रहे थे और हत्या के मामले में दोनों अभियुक्त जेल में बंद हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन कटघरे में
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आजमगढ़ जेल प्रशासन एक बार कटघरे में है क्योंकि शासन-प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी कुख्यात बदमाश जेल में धड़ल्ले से मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं. और जेल प्रशासन को कानोंकान खबर तक नहीं है. जबकि जुलाई महीने में डीएम और एसपी की संयुक्त छापेमारी के बाद बड़ी कार्रवाई की गई थी. एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने इस बावत बताया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक व्यक्ति फोन पर बात करता हुआ दिखाई दे रहा है. इससे यह अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि वीडियो कहां का है. मामले में जांच के बाद अगर वीडियो मंडल कारागार से जुड़ा पाया तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
मोबाइल पोन के अलावा LED टीवी हुआ था बरामद
आपको बता दें कि आजमगढ़ जिले में 26 जुलाई को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी. इस छापेमारी में 12 मोबाइल फोन, एलईडी टीवी और 97 पुड़िया गांजा भी बरामद हुआ था. इस मामले में जिला प्रशासन ने आठ अभियुक्तों के ऊपर मुकदमा भी दर्ज कराया था. जिला प्रशासन की रिपोर्ट पर इस मामले में डीजी जेल आनंद कुमार ने जेलर रविंद्र सरोज, डिप्टी जेलर श्रीधर यादव और दो बंदी रक्षकों अजय वर्मा और आशुतोष सिंह को निलंबित कर दिया. इस मामले में बाद में जेल अधीक्षक को भी निलंबित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें -