Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जेल (Azamgarh Jail) से इलाज के लिए जिला अस्पताल (Azamgarh district hospital) लाया गया एक बंदी पुलिस कर्मियों (Azamgarh Police) को चकमा देकर फरार हो गया. बंदी के फरार होते ही उसे साथ लेकर गए बंदी रक्षकों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और फरार हुए बंदी की तलाश में जुट गई. इसकी वजह से पुलिस महकमे पर भी सवाल उठ रहे हैं. रक्षकों पर लापरवाही बरतने की बात भी कही जा रही है.


चोरी के आरोप में किया गया था अरेस्ट
रौनापार थाना क्षेत्र के टुकौली गांव निवासी सूरज कुमार (20) पुत्र विनोद को पुलिस ने एक माह पूर्व चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. बीते एक माह से वह आजमगढ़ जिला कारागार में बंद था. बता दें कि मंगलवार की देर शाम जेल में उसकी तबीयत खराब हुई. हालत गंभीर होने पर जेल प्रशासन ने दो बंदी रक्षकों के साथ उसे जिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा था. बुधवार को दिन में बंदी सूरज जेल से साथ आए बंदी रक्षकों को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया. 


कॉन्स्टेबलों पर होगी कार्रवाई-एएसपी
इलाज के लिए जेल से जिला अस्पताल लाए गए बंदी के फरार होने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. शहर कोतवाली पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंच गई और फरार बंदी की तलाश में जुट गई. अस्पताल परिसर में ही बंदी के फरार हो जाने से घंटो गहमा-गहमी की स्थिति देखने को मिली. वहीं आजमगढ़ नगर के अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने इस बारे में बताया कि फरार अपराधी की तलाश में जनपद की पुलिस लगी हुई है और लापरवाही बरतने में 4 हेड कॉन्स्टेबलों के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जा रही है.


UP Politics: शिवपाल सिंह यादव ने फिर की पहल, क्या चाचा को नई जिम्मेदारी देंगे अखिलेश यादव?