Azamgarh News: आजमगढ़ के निवासी और विश्व हिंदु महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णुकांत चौबे को लॉरेंस विश्नोई के नाम पर धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. इतना ही नहीं धमकी देने वाले ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ सहित एक अन्य व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी.इस मामले में विष्णुकांत ने मेंहनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया. लेकिन जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो सोमवार को उन्होंने एसपी से गुहार लगाई. 


एसपी हेमराज मीना को दिए प्रार्थना पत्र में पीड़ित विष्णुकांत चौबे ने बताया कि वह 2004 से योगी आदित्य नाथ से जुड़कर विश्व हिंदु महासंघ के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद कार्य कर रहे हैं. वह पेशे से अधिवक्ता हैं. उनके मोबाइल पर 02 नवंबर की दोपहर करीब 11 बजकर 30 मिनट पर एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपना नाम राहुल बताया. फोन करने वाले ने कहा कि तुम योगी के साथ काम करते हो तुम्हें योगी व मोदी को जान से मार देंगे.इसके बाद वह सीएम योगी व पीएम मोदी को गद्दी-भद्दी गालियां देने लगा, वहीं 24 घंटे में जान से मारने की धमकी भी दी.


जान से मारने की दी गई धमकी
पीड़ित विष्णुकांत चौबे ने जब इसकी सूचना थाना मेंहनगर पर दी तो थानाध्यक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी को फोन किया गया. पुन: उक्त व्यक्ति द्वारा उन्हें रात करीब 8 बजकर 30 मिनट पर फोन किया गया. उसके साथ दो और व्यक्ति थे उन दोनों व्यक्तियों द्वारा उन्हें एफआईआर को वापस लेने का दबाव देते हुए जान से मारने की धमकी दी जाने लगी.फोन करने वालों ने अपने आप को लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताते हुए उससे बात करवाने को भी कहा.इस घटनाक्रम से उनका पूरा परिवार डरा सहमा है.


क्या बोले एसपी हेमराज मीणा
इस मामले में एसपी आजमगढ़ हेमराज मीणा ने कहा कि थाना मेंहनगर में एक मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जिसमें वादी विष्णुकांत चौबे ने यह बताया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इनको फोन पर गाली-गलौज किया गया है और अपशब्दों का प्रयोग किया गया है. इस मामले में अभी तक की जांच में जिस नंबर से कॉल आई थी. सर्विलांस के माध्यम से प्रारंभिक जांच में जो जानकारी प्राप्त हुई है. राजस्थान से जुड़ा नंबर है, इसमें जिस व्यक्ति द्वारा फोन किया गया है. उसके द्वारा अन्य कई लोगों को भी फोन किया गया है. यह लोग साइबर गैंग से जुड़े हुए प्रतीत हो रहे हैं.जांच की जा रही है जल्द ही फोन करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: UP By Election 2024: खैर विधानसभा में बुजुर्ग और दिव्‍यांगो के लिए विशेष व्यवस्था, घर पर ही कर सकेंगे मतदान, 6 टीम गठित