Azamgarh: आर्किटेक्ट की पीट पीटकर हत्या के खिलाफ लोगों ने शव के साथ मचाया बवाल, चौकी प्रभारी सस्पेंड
UP News: मृतक के परिजनों का आरोप है कि एक महिला की शिकायत पर फिरोज को चौकी पुलिस उठाकर ले गई थी. शनिवार सुबह अजमतगढ़ स्थित शिव मंदिर परिसर में उसका शव मिला।
UP crime News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ निवासी आर्किटेक्ट की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने चौकी प्रभारी पर आर्किटेक्ट की हत्या कराने का आरोप लगाया है. साथ ही मृतक का शव बरामद होने के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने हंगामा मचाया और सड़क पर जाम लगा दिया. आक्रोश को देखते हुए एसपी सिटी ने इस मामले में चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया. साथ ही मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं.
परिजनों का कहना है कि अजमतगढ़ नगर पंचायत के गुरु गोविंद नगर निवासी 42 वर्षीय आर्किटेक्ट फिरोज अहमद पुत्र समसुद्दीन शुक्रवार की देर शाम को घर के पास मौजूद थे. आरोप के अनुसार स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी लाल बहादुर उनको किसी मामले में चौकी पर चलने का दबाव बनाने लगे, लेकिन फिरोज ने चौकी पर जाने से इनकार कर दिया. इस पर चौकी प्रभारी धमकी देकर चले गए.
पुलिस की पिटाई से हुई आर्किटेक्ट की मौत
कुछ देर बाद फिरोज लापता हो गया. सुबह उसका शव उसके घर के सामने शिव मंदिर के पास बाहर पड़ा मिला. शरीर पर चोट के निशान थे जिस पर आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हो गई है. इसके बाद वहां पर भारी हुजूम उमड़ पड़ा. शव लेकर लोग वही बैठ गए. पुलिस सूचना के बाद पहुंची तो शव को कब्जे लेने नहीं दिया गया. हंगामा बढ़ता देख एसपी सिटी शैलेंद्र लाल भी मौके पर पहुंच गए थे. परिजनों ने चौकी प्रभारी खिलाफ तहरीर दी. एसपी सिटी के समझाने काफी प्रयास के बाद लोग चौकी प्रभारी को तत्काल सस्पेंड करने की मांग करने लगे. एसपी सिटी ने चौकी प्रभारी को सस्पेंड करने का भरोसा दिया और सही जांच की बात कही.
वहीं मृतक की पत्नी मीना खातून वहीं कस्बे की रहने वाली एक युवती पर आरोप लगा रही है कि मेरा पति मेरा और मेरे बच्चों का ख्याल ना रख रहे थे उसी के चक्कर में रहते थे करीब 3 साल से यह मामला चल रहा है जिसको लेकर यह सारा विवाद हुआ है.वहीं मृतक के चचेरे भाई ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पैसे की डिमांड ना पूरी करने पर ही पुलिस ने हत्या करवाई है.
शिकायत के आधार पर करेंगे सख्त कार्रवाई
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल का कहना है कि एक दिन पहले निशा कनौजिया ने फिरोज के खिलाफ शिकायत दी थी. आज अजमतगढ़ में मंदिर के पास डेड फिरोज की बॉडी मिली है. मृत्यु के स्पष्ट कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीड़ित पक्ष की शिकायत के मुताबिक दर्ज कर पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी. एसपी लाल ने कहा कि चौकी प्रभारी पर कुछ लोगों ने आरोप लगाए हैं कि उन्होंने अभद्रता की है. इस सिलसिले में उनको निलंबित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: UP Politics: 2024 के लिए शिवपाल सिंह यादव को क्या मिली है जिम्मेदारी? खुद दिया ये जवाब