Azamgarh Lok Sabha By Election: आजमगढ़ में BSP ने घोषित किया उम्मीदवार, जानें- किसे दिया टिकट?
Lok Sabha By Election: बीएसपी ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को टिकट दिया है. अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद आजमगढ़ में उपचुनाव हो रहा है.
Azamgarh Lok Sabha By Election: आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. बीएसपी ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को टिकट दिया है. अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद आजमगढ़ में उपचुनाव हो रहा है.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने के बाद आजमगढ़ के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां रामपुर से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद रामपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद पद से इस्तीफा दे चुके हैं. इन नेताओं के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई दोनों सीटों पर 23 जून को उपचुनाव के लिए मतदान निर्धारित है.
रामपुर में उपचुनाव नहीं लड़ेगी बसपा
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आगामी 23 जून को होने वाले लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ में उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. हालांकि, पार्टी रामपुर में उपचुनाव नहीं लड़ेगी. बसपा ने कहा कि रामपुर क्षेत्र में पार्टी को अभी और मजबूत बनाने की जरूरत है और 2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा वहां उम्मीदवार जरूर उतारेगी.
मतगणना 26 जून को होगी
देश के छह राज्यों में तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 23 जून को होंगे. आजमगढ़ और रामपुर के अलावा एक लोकसभा सीट पंजाब के संगरूर की है जिसे भगवंत मान ने राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद छोड़ा है. मतगणना 26 जून को होगी.