Azamgarh Bypolls Result 2022: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) उपचुनाव का रिजल्ट आ चुका है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का गढ़ मानी जाने वाली दोनों सीटों पर बीजेपी (BJP) ने जीत दर्ज की है. हालांकि आजमगढ़ में बीजेपी के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav) की जीत का अंतर केवल 8,679 रहा. माना जा रहा है कि यहां बीजेपी की जीत की बड़ी वजह बसपा उम्मीदवार गुड्डू जमाली (Guddu Jamali) रहे, जिसके कारण सपा के धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) की हार हुई. ऐसे में हम आंकड़ों के आधार पर इस पूरे गणित को समझते हैं.
2019 चुनाव परिणाम पर एक नजर
अब इस पूरे गणित को समझने के लिए पहले हम लोकसभा चुनाव 2019 के परिणामों पर एक नजर डालते हैं. तब आजमगढ़ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव यहां चुनाव लड़े और जीत दर्ज की. तब सपा प्रमुख को 6,21,578 वोट मिले थे. हालांकि उस वक्त सपा और बसपा का गठबंधन था. तब बीजेपी से निरहुआ ही चुनाव लड़ रहे थे. उन्हें कुल 3,61,704 वोट मिले थे. अखिलेश यादव ने इस चुनाव में 2,59,874 वोट से जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में सुभासपा के उम्मीदवार अभिमन्यु सिंह को 10,078 वोट मिले थे और वो तीसरे नंबर पर रहे.
जानें क्या कहते हैं आंकड़े
अब इस बार के उपचुनाव परिणाम के आंकड़ें देखते हैं. बीजेपी से निरहुआ ने जीत दर्ज की है और उन्हें 3,12,768 वोट मिले हैं. वहीं सपा उम्मीदवार और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को 3,04,089 वोट मिले. जिन्हें 8,679 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. जबकि बसपा उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 2,66,210 मिले हैं और वे तीसरे नंबर पर रहे. अगर बीजेपी के जीत का अंतर यानि 8,679 वोट बसपा को मिले वोटों में से कम कर दिया जाए तो कुल 2,57,531 हो जाते हैं. करीब इतने ही वोटों से पिछली बार के चुनाव में सपा को जीत मिली थी. ऐसे में बिल्कुल स्पष्ट है कि गुड्डू जमाली के चुनाव लड़ने की वजह से बीजेपी यहां मुलायम सिंह यादव परिवार के किले को ध्वस्त कर पाई.
ये भी पढ़ें-