Azamgarh Loksabha Bypoll 2022: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) में अब लोकसभा उपचुनाव (Loksabha By Election) को लेकर सोमवार को सुबह 11 बजे प्रशासन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई, जिसके बाद नामांकन का काम शुरू हो गया. नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई और सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम कर दिए गए. यही नहीं सुरक्षा इंतजामों को बढ़ाते हुए कलेक्ट्रेट दफ्तर की बैरिकेटिंग को त्रिस्तरीय कर दिया गया.
लोकसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सियासी सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं. इस सीट पर नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट दफ्तर की बैरिकेडिंग बढ़ा दी गई. हर बैरिकेडिंग स्थल पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया. कलेक्ट्रेट भवन के एक गेट पर नामांकन को जाने वाले प्रत्याशियों के लिए व्यवस्था की गई थी. यहां पर कड़ी चेकिंग के बाद ही लोगों को अंदर आने जाने दिया जा रहा था. हालांकि पहले दिन किसी भी प्रमुख प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया. वहीं नामांकन पत्रों की खरीदारी का काम पहले दिन से शुरू हो गया था.
6 जून तक हो सकेगा नामांकन
एडीएम प्रशासन अनिल मिश्र ने बताया कि 6 जून तक नामांकन का कार्य जारी रहेगा. इसके बाद 7 जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी और 9 जून तक नाम वापसी हो सकेगी. 23 जून को मतदान है 26 जून को काउंटिंग होगी. काउंटिंग के लिए बेलईसा स्थित एफसीआई गोडाउन को सुनिश्चित किया गया है. उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है. इसके लिए इंजीनियर आ गए हैं. आपको बता दें कि आजमगढ़ लोकसभा सीट सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है.
ये भी पढ़ें-
Lucknow News: यूपी में अब कुत्ता पालने के लिए लेना पड़ेगा लाइसेंस, नहीं तो लगेगा भारी-भरकम जुर्माना