Azamgarh Fire: यूपी के आजमगढ़ में रविवार की रात को एक कपड़े की दुकान मं भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर ख़ाक हो गया है. आग इतनी भयंकर थी कि उसने आसपास की दुकानों को प्रभावित किया. स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब कहीं आग पर काबू पाया जा सका. इस आग से दुकान मालिक को लाखों का नुक़सान हुआ है.
बताया जा रहा है कि नगर पंचायत महराजगंज में रॉयल कलेक्शन नाम की कपड़े की दुकान में रविवार की रात क़रीब 12:25 बजे आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटे इतनी तेज़ थी कोशिशों के बाद भी आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका. जिसके बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
आग से दुकान में रखा सामान जलकर खाक
इस आग में दुकान में रखा कपड़े का पूरा समान जलकर खाक हो गया. आग कैसे लगी इसका कारणों को पता नहीं चल पाया है. अग्निशमन विभाग के अधिकारी बनारसीदास ने कहा कि ये दुकान इतनी बड़ी थी, बावजूद इसके यहां मानकों के अनुसार अग्निशमन उपकरण नहीं थे. जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में इतनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि पूरे महराजगंज में स्थित छोटी बड़ी सभी दुकानों का यही हाल है.
अधिकारी ने कहा कि विभाग द्वारा कई बार इसके लिए निर्देश व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके दुकानदार और स्थानीय लोग अग्निशमन उपकरणों के प्रति ध्यान नहीं देते. विभाग की त्वरित कार्यवाही व स्थानीय लोगों की मदद से आग को फैलाने से रोकने में सफलता मिली और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. परन्तु दुकानदारों की अग्निशमन उपकरण के प्रति अनदेखी के चलते कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
दुकान के मालिक ने बताया कि आग की वजह से सामान के साथ-साथ तीन मंजिला बिल्डिंग को भी भारी नुकसान पहुंचा है. आसपास की दुकानों को भी आग के कारण नुकसान पहुंचा है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. इस घटना ने इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. प्रशासन ने व्यापारियों से सतर्कता बरतने और अग्निशमन उपकरणों को दुकान में रखने की अपील की है.