(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Azamgarh Crime: फायर स्टेशन में गुंडागर्दी, बदमाशों ने इंस्पेक्टर पर किया हमला, विभागीय अधिकारी पर आरोप
Azamgarh Crime News: फायर स्टेशन में तैनात फायर इंस्पेक्टर पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. फायर इंस्पेक्टर लक्ष्मण यादव ने बताया कि विभागीय प्रमोशन का विवाद चल रहा था.
UP Crime News: आजमगढ़ में फायर इंस्पेक्टर लक्ष्मण यादव पर बदमाशों ने हमला कर दिया. हमले में घायल फायर इंस्पेक्टर को आनन फानन अस्पताल ले जाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर विभागीय अधिकारी और परिजन अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने बताया कि फायर इंस्पेक्टर को सिर में गंभीर चोट लगी है. घायल की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घटना अतरौलिया थाना अंतर्गत बुढ़नपुर फायर स्टेशन के अंदर की है.
फायर ब्रिगेड के आवासीय परिसर में सरेआम गुंडागर्दी
फायर स्टेशन में सरेआम गुंडागर्दी की घटना से हड़कंप मच हुआ है. बदमाशों ने फायर ब्रिगेड के आवासीय क्षेत्र में घर से नीचे बुलाकर फायर इंस्पेक्टर की बुरी तरह पिटाई कर दी. फायर इंस्पेक्टर ने विभागीय कर्मचारी पर बदमाशों के जरिए घटना कराने का आरोप लगाया है. फायर इंस्पेक्टर लक्ष्मण यादव ने बताया कि विभागीय प्रमोशन का विवाद चल रहा था. मामले में काफी दिनों से एफआईआर और मुकदमे भी कायम किए गए. उच्च अधिकारियों की तरफ से जांच की जा रही है. उसी क्रम में समीक्षा अधिकारी ने बदमाशों को बुलाकर हमला करवाया.
बदमाशों ने घर से बुलाकर फायर इंस्पेक्टर को पीटा
फायर ब्रिगेड के आवासीय क्षेत्र में घर से नीचे बुलाकर मेरे साथ मारपीट की गई. हमलावरों ने फायरिंग भी की है और मुझे बुरी तरह से मारा पीटा है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि फायर इंस्पेक्टर लक्ष्मण यादव और फायर इंस्पेक्टर रूपनारायण मिश्रा के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसी के चलते घटना को अंजाम दिया गया है. कप्तानगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गंभीर रूप से घायल लक्ष्मण यादव को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है.