Azamgarh News Today: आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के सोन बुजुर्ग गांव से बीते दिनों मासूम भाई-बहन लापता हो गए थे. शुक्रवार (13 दिसंबर) को दोनों भाई बहनों का शव तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


इस पूरे मामले में मृतक बच्चों के परिजनों गुरुवार (12 दिसंबर) को ही रौनापार थाने में तहरीर दी थी. इस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. हालांकि आज दोनों मासूमों का शव मिलने से परिवार और गांव मातम की लहर दौड़ गई.


तालाब में मिला भाई बहन का शव
दरअसल, आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के सोन बुजुर्ग गांव निवासी मोहम्मद तालिब की छह वर्षीय पुत्री अरहमा और तीन वर्षीय अब्दुल वदूद गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे. 


बच्चों के गायब होने पर परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने इसकी  सूचना रौनापार थाने को दी. पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी हुई थी.


शुक्रवार की सुबह सोन बुजुर्ग गांव से लगभग डेढ़ सौ मीटर पर स्थित तालाब के पानी में भाई और बहन का शव उतराया हुआ मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से परिवार में मातम छाया हुआ है.


'खिलौना निकालते हुए डूबे'
पीड़ित परिजनों ने बताया कि कल जब बच्चे सुबह घर से निकले थे, तो हाथ में खिलौना था. खिलौना तालाब में गिर जाने की वजह से बच्चे उसे निकालते हुए पानी में गिर पड़े, जिससे उनकी मौत हो गई. तालाब में दोनों बच्चों का शव तैरता हुआ मिला. 


परिजनों के मुताबिक, इसी तालाब में बच्चों का खिलौने भी मिला. लोगों ने आशंका जताई है कि बच्चे खेलते-खेलते यहां आए होंगे, जैसे ही वह तालाब किनारे पहुंचे होंगे वैसे ही उनका पैर फिसल गया होगा और बच्चों के तालाब में डूबने से मौत हो गई.


पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़ एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि कल दो बच्चों के गायब होने की सूचना रौनापार थाने को मिली थी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और पुलिस बच्चों की तलाश में जुटी थी. 


पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आज सुबह गुमशुदा बच्चों का शव गांव के पास स्थित तालाब में उतराया हुआ मिला, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. रौनापार थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई करने में जुटी है. 


ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: निषादराज क्रूज से संगम नोज पहुंचे PM मोदी, पूजा-अर्चना कर साधु-सतों से की मुलाकात