UP News: लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सियासी गर्मी बढ़ने लगी है. पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से एक दूसरे पर हमले करने के कोई मौक़े नहीं छोड़े जा रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा वाराणसी के मारकंडेय महादेव महोत्सव में देखने को मिला है. जहां आज़मगढ़ से बीजेपी सांसद और भोजपुरी फ़िल्मों को स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ पहुँचे थे. निरहुआ ने इस दौरान अपने कई गानों से लोगों का मनोरंजन किया. जिनके ज़रिए वो सियासी तीर भी चलाते हुए नज़र आए. 


बीजेपी सांसद दिनेशलाल निरहुआ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अपने गानों के ज़रिए सियसारी तीर बरसाए और वो मंच पर 'अखिलेश हुए फरार, निरहुआ डटल रहे..' गाना गाते हुए दिखाई दिए. इस दौरान खूब तालियाँ बजी, उन्होंने और भी कई गाने गाकर लोगों का मनोरंजन किया. 



दिनेश लाल यादव ने बढ़ाया सियासी पारा
बीजेपी सांसद दिनेश लाल निरहुआ अक्सर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधने को कोई मौक़ा नहीं छोड़ते हैं. साल 2019 के चुनाव में अखिलेश यादव और दिनेश लाल निरहुआ के बीच इस सीट पर दोनों के बीच ज़बरदस्त मुक़ाबला भी देखने को मिला था. इस चुनाव में दिनेशलाल यादव हार गए थे. हालांकि 2022 में अखिलेश यादव ने ये सीट छोड़ दी, जिसके बाद उपचुनाव में दिनेश लाल यादव जीत गए थे. ये जीत इसलिए  भी अहम थी क्योंकि आज़मगढ़ सपा का का गढ़ माना जाता है. 


आपको बता दें कि वाराणसी और गाजीपुर की सीमा पर स्थित मारकंडेय महादेव मंदिर में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.  इसमें देश के कई मशहूर कलाकार अपनी परफ़ॉर्मेंस देंगे. ये कार्यक्रम 10 से 12 फरवरी तक चलेगा, जिसमें हंसराज रघुवंशी, मैथिली ठाकुर और अनूप जलोटा जैसे कलाकार प्रस्तुति देंगे. मारकंडेय महादेव मंदिर वाराणसी और आसपास के जनपद के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. सांस्कृतिक आयोजन के माध्यम से मार्कण्डेय महादेव मंदिर रूपी तीर्थ स्थल के प्राचीन महात्म को देश के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंचना उद्देश्य है.


Rajya Sabha Election 2024: बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का किया एलान, यूपी से इन्हें बनाया प्रत्याशी