Azamgarh: आजमगढ़ पहुंचे बीजेपी (BJP) सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua ) ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने लोगों उनकी समस्याओं के निवारण का आश्वासन भी दिया. इस दौरान उन्होंने सपा (SP) को लेकर बड़ा बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार सात जन्म तक नहीं आएगी. अगर किसी भ्रम में कोई अधिकारी या कोई नेता हो, तो इसे दूर कर लें.
बोले सांसद, देश चलाने का हक जनता का
सांसद ने कहा कि देश की जनता ने जान लिया है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बेटे को ही देश को चलाने का हक नहीं है. देश को चलाने का हक जनता का है. जैसा जनता चाहेगी, वैसा देश चलेगा. उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता जानती है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हो रहा है. देश आगे बढ़ रहा है, उनके नेतृत्व में यह देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारा प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है. जो लोग सपने देख रहे हैं, उन्हें देखने दीजिए. आप लोग निश्चिंत होकर महाराज जी के ऊपर भरोसा रखिए.
स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया अधर्मी
बीजेपी सांसद स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि हर युग में राम थे तो रावण भी था. कृष्ण थे तो कंस भी था. यदुकुल में अगर कृष्ण पैदा हुए तो उसी वंश में कंस भी पैदा हुआ. कहने का अर्थ यह है कि अगर इस युग में भी और कलयुग में भी भगवान को मानने वाले और पूजा करने वाले लोग हैं. कुछ लोग अधर्मी भी हैं, जो अधर्मी होगा धर्म के खिलाफ बात करेगा. हमारे राम के खिलाफ बात करेगा, हमारे रामचरितमानस के खिलाफ बात करेगा. जिस तरह से भगवान ने अधर्मियों का नाश किया था, मैं यह समझता हूं कि वर्तमान काल में हमारे जनता के दिलों में भगवान राम भगवान, कृष्ण, जय गंगे हैं. भगवान इन अधर्मियों को सजा देंगे.
यह भी पढ़ें: UP Politics: बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया जवाब, अब टिकट को लेकर किया बड़ा दावा