Azamgarh News: चुनावों में इस्तेमाल के लिए सुनसान जगह पर बन रही थी अवैध शराब, जानें- क्या हुआ जब अचानक पहुंची पुलिस
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि थाना मुबारकपुर पुलिस सर्विलांस टीम और एसओजी टीम की मदद से अवैध शराब बनाने वाली इस फैक्ट्री को पकड़ा गया है.
Azamgarh News: आजमगढ़ के थाना-मुबारकपुर में पुलिस ने नकली जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया है. भारी मात्रा में शराब और शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया है. 3 लोग शराब बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें से दो मऊ और एक बलिया जिले का निवासी है. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहरीली शराब बनाने, बेचने के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मुबारकपुर, स्वाट व सर्विलांस टीम सठियांव चौराहे पर मौजूद थी. सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग ग्राम गजहड़ा स्थित कांशीराम आवास खाली पड़े सुनसान ब्लॉक में नकली शराब बना रहे है. सूचना पर मौके पर टीम पहुंची तो देखा कि एक कमरे में तीन लोग बड़ी मात्रा में शराब बनाने का काम कर रहे हैं.
2143 लीटर नकली शराब बरामद
उनके पास से 2143 लीटर नकली शराब (12 पेटी) बरामद हुआ. शराब बनाने के अन्य उपकरण और शराब को तीव्र करने का केमिकल भी बरामद हुआ. इनके दो साथी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागनें में सफल रहे. पूछताछ पर उन्होंने बताया कि वे मिलकर काफी दिनो से जनपद मऊ क्षेत्र में नकली शराब बनाकर बेचने का कारोबार करते हैं. चुनाव आ गया इसलिए शराब की काफी डिमांड हो रही है. अब घूम फिरकर सूनसान जगह की तलाश कर रहे थे.
पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा
इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि थाना मुबारकपुर पुलिस सर्विलांस टीम और एसओजी टीम की मदद से अवैध शराब बनाने वाली इस फैक्ट्री को पकड़ा गया है. अवैध शराब बनाने वाले उपकरणों के साथ साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अभी अन्य लोगों की तलाश है. इन लोगों के पास से शराब की बोतलों को पैक करने वाली मशीन बारकोड 10000 खाली शीशियां और केमिकल बरामद किए गए हैं. इस तरह की कार्रवाई निरंतर होती रहेगी. उन्होंने पुलिसकर्मियों को भी सचेत करते हुए कहा कि अवैध शराब के कारोबार में या उस को बढ़ावा देने में कोई भी पुलिसकर्मी लिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: