Azamgarh News: उत्तर प्रदेश में लगातार माफियाओं के खिलाफ पुलिस (Police) ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आजमगढ़ (Azangarh) में माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के सहयोगी शाहजमां उर्फ नैय्यर और उसके भाई कमरुज्जमा पर अब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है. इसके अलावा उनकी संपत्तियों के जब्तीकरण की भी कार्रवाई तेज कर दी गई है.
पुलिस के मुताबिक बरदह थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर फेटी ग्राम निवासी आरोपी शाहजमां और उसके भाई कमरुज्जमा के खिलाफ बरहद थाने में कई मुकदमें दर्ज हैं. इनमें आरोपियों पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और अवैध असलहा रखने जैसे संगीन अपराधिक मुकदमे भी शामिल है. ये दोनों माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी हैं. दोनों अपराधियों की कुंडली खंगालने के बाद से ही पुलिस की इन पर नजर बनी हुई है. दोनों आरोपी पिछले कई दिनों से फरार चल रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने अब दोनों भाइयों को पकड़ने के लिए इनाम घोषित किया है.
संपत्ति के चिन्हीकरण की कार्रवाई शुरू
एक तरफ जहां शाहजमां और उसके भाई कमरुज्जमा को पकड़ने के लिए इनाम घोषित किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ अब पुलिस उनकी अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति को भी जब्त करने की तैयारी कर रही है. इन पर पहले गैंगस्टर 14A के तहत प्रॉपर्टी जब्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है और अब पुलिस उनकी और भी संपत्तियों के चिन्हीकरण की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी हाल ही में जमानत पर छूटे थे. वर्तमान समय में बरदह थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद वो फरार चल रहे हैं. इन दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. इनके ऊपर 302 307, रंगदारी समेत कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: BSP के लिए मुश्किलें खड़ी करेगी सपा, इन नेताओं पर खेला जा रहा दांव, गवाही दे रही तस्वीरें