UP News: देश में आज-कल लाउडस्पीकर, अजान समेत कई तरह के विवादों की चर्चा जोरों पर है. इसी बीच एक मुस्लिम परिवार द्वारा आपसी सौहार्द की एक घटना सामने आई है. यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) में रमजान (Ramzan) के दौरान एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू लड़की अपना घर दिया है. मुस्लिम परिवार द्वारा हिंदू लड़की को विवाह के लिए घर दिया गया. बताया जा रहा है कि लड़की के पिता की मौत पहली कोरोना लहर के दौरान हुई थी.
क्या है मामला?
मुस्लिम परिवार ने हिंदू लड़की को न केवल अपना घर दिया, बल्कि परिवार ने बारात और दुल्हन के रिश्तेदारों का अपन घर पर स्वागत भी किया. इस दौरान मुस्लिम परिवार ने पूजा के साथ ही शादी समारोह में भाग भी लिया. बताया गया कि लड़की की शादी 22 अप्रैल को होनी थी. इसके लिए उनके मुस्लिम पड़ोसियों ने में मदद के लिए हाथ बढ़ाया. बात यहीं तक नहीं रूकी मुस्लिम परिवार ने शादी के खर्च में भी बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दिया.
Lucknow News: महंत नृत्य गोपाल दास की हालत गंभीर, मेदांता अस्पताल में भर्ती, जारी हुआ हेल्थ बुलेटिन
क्या था समस्या?
आजमगढ़ के एलवल मोहल्ले में रहने वाले राजेश चौरसिया के बेटी की शादी हुई है. वे अपनी पान की दुकान चला कर परिवार का पूरा खर्चा उठाया करते हैं. शीला उनकी बहन है, जिसके पति की दो वर्ष पहले कोरोना की पहली लहर के दौरान मौत हो गई थी. तब राजेश चौरसिया ने अपने भांजी की शादी करने की ठान ली थी. जिसके बाद राजेश ने अपनी भांजी की शादी ठीक की, लेकिन राजेश के पास रहने के लिए घर के नाम पर छत के अलावा कुछ भी नहीं था. ऐसी खराब आर्थिक हालत में मुस्लिम परिवार मदद के लिए आगे आया. जिसके बाद भांजी की शादी हुई.
ये भी पढ़ें-