Azamgarh News: बाइक से टक्कर के बाद एसी बस में लगी आग, जलकर हुई खाक, 2 युवकों की मौत
Azamgarh Accident: मोटरसाइकिल एसी बस के अगले हिस्से में फंस कर करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई. मोटरसाइकिल से निकली चिंगारी से एसी बस में आग लग गयी. बस चालक ने तत्परता दिखाते हुए बस को रोक दिया.
Azamgarh News: आजमगढ़ (Azamgarh) के अतरौलिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे (National Highway) पर एक एसी बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल, बस के अगले हिस्से में फंसकर करीब 100 मीटर तक घिसटती गई, जिससे निकली चिंगारी से एसी बस में आग लग गयी. आग लगने से करीब 3 यात्रियों के पैर झुलस गए. पुलिस द्वारा तत्परता करते हुए सभी यात्रियों को बस से नीचे उतारा.
कैसे हुआ हादसा?
मऊ (Mau) से यात्रियों को लेकर दिल्ली (Delhi) के लिए निकली एसी बस जैसे ही अतरौलिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर पहुंची. इसी दौरान तेज गति से सामने से आ रही मोटरसाइकिल एसी बस की चपेट में आ गई. मोटरसाइकिल एसी बस के अगले हिस्से में फंस कर करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई. मोटरसाइकिल से निकली चिंगारी से एसी बस में आग लग गयी. बस चालक ने तत्परता दिखाते हुए बस को रोक दिया. वहीं मोटरसाइकिल सवार दो युवक पिन्टू और रविन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई. यह दोनों युवक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे.
बस जलकर हुई खाक
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला. इस दौरान तीन यात्रियों के पैर झुलस गये. आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. बस में रखा यात्रियों का सारा सामान जल गया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया और क्षेत्राधिकारी गोपाल स्वरूप बाजपेयी मौके पर पहुंच गये. घायल यात्रियों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें:-