Azamgarh News: आजमगढ़ (Azamgarh) के एकरामपुर (Ekrampur) गांव पहुंच कर प्रदेश के खेल राज्यमंत्री गिरीश यादव (Girish Yadav) ने एक सड़क हादसे के बाद मृतक के परिजनों से मिलकर  संवेदना जताई. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. पीड़ित परिवार को किसान बीमा योजना निधि मिलने में समस्या आने को लेकर मंत्री ने कहा कि डीएम से बात हो गई है. सभी औपचारिकता पूरी कर स्वीकृति पत्र जारी कर दिया जायेगा. वहीं अगर कोई और समस्या होगी तो वह खुद संज्ञान लेंगे. 


मृतक के परिजनों से मिलकर जताई संवेदना
खेल राज्यमंत्री गिरीश यादव ने आगे कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी. कुल मिलाकर शासन और प्रशासन पीड़ित परिवार की मदद को आगे रहेगा. बता दें कि बरदह थाना के भगवानपुर गांव के पास पिछले शनिवार को भीषण सड़क हादसे में कार सवार एक ही परिवार के मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी. वहीं स्थानीय एक बाइक सवार भी मौत के मुंह में चला गया था. पीड़ित परिवार घटना के समय विंध्याचल मुंडन संस्कार कराने जा रहा था. भीषण हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया था. 


मंत्री ने दिया ये आश्वासन
पीड़ित परिवार शहर से सटे सिधारी थाना के एकरामपुर का निवासी है. खेल राज्य मंत्री ने लक्ष्मी यादव को हर संभव मदद का भरोसा दिया. वहीं कार सवार आरोपी चालक जो अभी तक फरार चल रहा है उसकी भी जल्द से  जल्द धरपकड़ करने की बात कही. लक्ष्मी यादव के दो पुत्रों की मौत हो गई थी. कार सवार गर्भवती महिला की भी मौत हुई थी. एक युवती अभी भी गंभीर रूप से जख्मी है और आजमगढ़ में निजी नर्सिंग होम में जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रही है. मंत्री शहर के लक्षिरामपुर नर्सिंग होम भी जाकर पीड़िता का हालचाल लिए.


ये भी पढ़ें:-


UP Education News: यूपी के सरकारी स्कूलों में अब तक नहीं मिली किताबें, 1 करोड़ 92 लाख छात्रों का भविष्य अधर में अटका


Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी मामले में अखिलेश यादव के फैसले पर उठे सवाल, सपा को लगा झटका, इस नेता ने छोड़ी पार्टी