Lok Sabha Election: अखिलेश यादव ने रमाकांत यादव से जेल में की मुलाकात, 2024 में गठबंधन को लेकर किया बड़ा एलान
UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सपा विधायक रमाकांत यादव को गलत मामलों में फंसाया गया. उन्होंने कहा कि यह सब साजिश 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही है.
Azamgarh News: आजमगढ़ (Azamgarh) के इटौरा स्थित मंडलीय कारागार में जहरीली शराब काण्ड समेत कई मामलों में निरुद्ध सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव (Ramakant yadav) से मिलने पहुंचे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चुन-चुन कर सपा नेताओं को फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल भेजने का काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सब साजिश साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही है.
'सपा विधायक को गलत मामलों में फंसाया गया'
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सपा विधायक रमाकांत यादव को गलत मामलों में फंसाया गया. उनके ऊपर पुराने मामले थे इसमें उन को जमानत मिली थी लेकिन उनको नए मामलों में फंसा दिया गया. बीजेपी सरकार की यही साजिश विपक्षी नेताओं के साथ प्रदेश से लेकर देश में चल रही है. सीबीआई, ईडी और पुलिस का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. विपक्षियों के मनोबल को तोड़ने की साजिश की जा रही है.
'सब साजिश 2024 चुनाव को लेकर की जा रही'
सपा प्रमुख ने कहा कि यह सब साजिश वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही है. उन्होंने बिहार में जेडीयू और आरजेडी की गठबंधन सरकार को बधाई दी और कहा कि यही हश्र यूपी में 2024 में लोकसभा चुनाव में होगा. आम जनता महंगाई, बेरोजगारी जैसी तमाम समस्याओं से पीड़ित है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के चुनाव में वह किसी नए गठबंधन के साथ नहीं जाएंगे. बल्कि पुराने गठबंधन के साथियों के साथ ही चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें:-
Punjab में अपने पिता मुख्तार अंसारी के करीबियों के घर रुका था अब्बास, पुलिस को मिली ये लोकेशन