Azamgarh News: अनुराग ठाकुर का आरोप- आजमगढ़ में जहरीली शराब का सपा से है कनेक्शन
Azamgarh News: आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सपा नेता अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.
![Azamgarh News: अनुराग ठाकुर का आरोप- आजमगढ़ में जहरीली शराब का सपा से है कनेक्शन Azamgarh News Anurag thakur claims poisonous liquor has a connection with samajwadi party ANN Azamgarh News: अनुराग ठाकुर का आरोप- आजमगढ़ में जहरीली शराब का सपा से है कनेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/22/aa262bb3c5a30aaaa18326433e6337fb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Azamgarh Liquor News: उत्तर प्रदेश स्थित आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है. इस मामले में रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) के करीबी का कनेक्शन सामने आने के बाद बीजेपी ने इसे लेकर सवाल खड़े किए हैं और पूर्व सीएम से इस मामले में जवाब मांगा है.
केंद्रीय मंत्री और यूपी चुनाव के सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने आजमगढ़ की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि रंगेश और अखिलेश यादव के खेल ने 10 लोगों की जान ले ली. क्या अखिलेश यादव इसपर जवाब देंगे... अखिलेश यादव फिर चुप हैं.
अनुराग ठाकुर ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा "अखिलेश तेरे चार यार गुंडा, अपराधी, माफिया और भ्रष्टाचार." वहीं प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जहरीली शराब से मौत हो गयी लेकिन प्रियंका गांधी रंगेश और अखिलेश के रिश्ते पर कुछ नहीं कहती हैं. उन्होंने पूछा- "प्रियंका गांधी इस पर कुछ क्यों नहीं कहती हैं. लड़की हूं लड़ सकती हूं लेकिन सच बात नहीं कह सकती हूं."
प्रियंका गांधी ने लगाया था यह आरोप
वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मामले में योगी सरकार पर निशाना साधा था. कांग्रेस नेता ने कहा था- "उप्र में जहरीली शराब का कारोबार सरकार के सरंक्षण में फल-फूल रहा है. आजमगढ़ की घटना समेत एक साल में 200 से अधिक मौतें, कईयों के घर उजड़ गए लेकिन शराब माफियाओं पर कोई कड़ा एक्शन नहीं हुआ. यही है यूपी में कानून व्यवस्था की कहानी."
UP Election: नए लुक में नजर आईं पीली साड़ी वाली पोलिंग अधिकारी, तेजी से वायरल हो रहीं ये तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)