Azamgarh News: बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल (Vishwanath Pal) प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित नेहरू हाल के सभागार में बसपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने संकेत दिया कि 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर रही कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में बहुजन समाज पार्टी शामिल नहीं होगी.
विश्वनाथ पाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी लेकर निकले हैं, वह देश जोड़े. हम पिछड़ों, दलितों अल्पसंख्यकों और न्याय पसंद सवर्ण समाज के लोगों को जोड़ने आए हैं. बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण कराए जाने के हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले पर कहा कि जब सरकार में बैठे एक या दो लोग ओबीसी आरक्षण डिसाइड करेंगे तो कोर्ट यही फैसला लेगा.
प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात
विश्वनाथ पाल ने कहा कि ओबीसी को आरक्षण लंबी लड़ाई के बाद मिला है. 1952 में काका कालेलकर की रिपोर्ट आने के बावजूद इसको लागू करते-करते 1990 में मान्यवर कांशी राम और बहन मायावती के अथक प्रयास से ओबीसी के लिए आरक्षण लागू हुआ. आज भी सरकार ओबीसी आरक्षण को लेकर भेदभाव कर रही है.
विश्वनाथ पाल ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी बहुत मजबूती से लड़ेगी और 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अधिक से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करके कुमारी मायावती देश की प्रधानमंत्री बनेंगी. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पिछड़ा और मुस्लिम समाज के साथ साजिश की गई है. मैं यहां यही संदेश देने आया हूं कि आप लोगों का हित बहुजन समाज पार्टी में ही सुरक्षित है.
यह भी पढ़ें:-